Jul 17, 2024
भारत के अधिकतर शहरों में मॉनसून दस्तक दे चुका है और झमाझम बारिश की शुरुआत हो चुकी है।
Credit: iStock
मॉनसून के मौसम में घर में मौजूद एयर कूलर के टैंक में मौजूद पानी में मच्छर पनप सकते हैं।
Credit: iStock
साथ ही अगर कूलर के पैड में धूल जमी हुई हो तो कूलर आस पास की हवा सही से खींच नहीं पाता और कूलिंग कम हो जाती है।
Credit: iStock
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर पर ही बहुत आसानी से कूलर को कैसे साफ कर सकते हैं।
Credit: iStock
कूलर को साफ करने की शुरुआत टैंक से करें और सबसे पहले प्लग निकालकर कूलर के टैंक का पानी गेर दें।
Credit: iStock
इसके बाद एक कपड़े या स्पंज को साबुन वाले पानी के घोल में भिगोकर उससे अच्छी तरह टैंक साफ कर लें।
Credit: iStock
इसके बाद कूलर के पैड को निकालकर इसको अच्छी तरह पानी से धो लें ताकि जमी हुई धूल निकल जाए।
Credit: iStock
इसके बाद बाहरी बॉडी को अच्छी तरह साफ कर लें और सभी पार्ट्स वापस फिट कर दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More