Feb 21, 2024
कभी-कभी हम काम करते हुए कुछ खाते हैं और फिर उन्हीं हाथों से टाइप करने लगते हैं जिससे लैपटॉप गंदा हो जाता है।
Credit: iStock
लेकिन अगर आपको लैपटॉप को साफ करने का सही तरीका न पता हो तो इससे लैपटॉप खराब हो सकता है।
Credit: iStock
लैपटॉप की बॉडी और स्क्रीन साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit: iStock
लैपटॉप साफ करने के लिए हमेशा एल्कोहल आधारित सोल्यूशन का ही इस्तेमाल करें इससे बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं।
Credit: iStock
लैपटॉप पर सीधा सोल्यूशन न डालें और माइक्रोफाइबर कपड़े को सोल्यूशन में भिगो कर ही लैपटॉप साफ करें।
Credit: iStock
लैपटॉप की स्क्रीन साफ करते हुए कोनों का ध्यान रखें और कपड़ा जहां से गीला हो वहां से स्क्रीन के कोनों को न पोछें।
Credit: iStock
स्क्रीन को साफ करते हुए कोनों का ध्यान रखें और कपड़े से छोटे-छोटे गोले बनाते हुए इसे साफ करें।
Credit: iStock
लैपटॉप के USB पोर्ट्स को साफ करने के लिए आप ब्लोअर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं बस ब्लोअर की हीट बंद रखें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More