Mar 23, 2024

ये है पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन, जानिए किराया और स्पीड

Pawan Mishra

​पकिस्तान रेलवे

पकिस्तान का रेलवे नेटवर्क लगभग 7791 किलोमीटर लंबा है। भारत का रेलवे नेटवर्क इसके मुकाबले 16 गुना बड़ा है।

Credit: iStock

​सबसे तेज पाकिस्तानी ट्रेन

पकिस्तान में सबसे तेज ट्रेन का दर्जा काराकोरम एक्सप्रेस को मिला हुआ है और यह कराची से लाहौर के बीच चलती है।

Credit: iStock

कितनी दूर कितना समय

पकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन 1241 किलोमीटर की दूरी को 17 घंटे 45 मिनट के समय में पूरा करती है।

Credit: iStock

​काराकोरम एक्सप्रेस की स्पीड

पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार तक जाती है।

Credit: iStock

काराकोरम एक्सप्रेस

काराकोरम एक्सप्रेस में आपको इकॉनमी सीट, इकॉनमी स्लीपर और बिजनेस AC कोच देखने को मिलते हैं।

Credit: iStock

कितना है किराया?

इकॉनमी सीट के लिए 1850 रुपये, इकॉनमी स्लीपर के लिए 1950 रुपये और बिजनेस AC के लिए 5450 रुपये किराया देना पड़ता है।

Credit: iStock

कितने स्टोपेज

कराची छावनी से लेकर लाहौर जंक्शन तक चलने वाली पकिस्तान की सबसे तेज इस ट्रेन के कुल 5 स्टोपेज हैं।

Credit: iStock

भारत बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान 160 kmph का ख्वाब देख रहा है, जबकि भारत में ट्रेनें जल्द ही 180 kmph की रफ्तार से चलने लगेंगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: महंगी घड़ियां क्यों खरीदते हैं लोग? फायदे सुनकर चौंक जायेंगे आप