​दुनिया के इस देश में बिकता है सबसे सस्ता पट्रोल, 10 रुपये में मिलता है इतना लीटर

Rohit Ojha

Dec 8, 2023

​भारत में पेट्रोल

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये के आसपास हैं।

Credit: iStock

100 रुपये में 50 लीटर

एक ऐसा भी देश है, जहां 100 भारतीय रुपये में लगभग 50 लीटर तेल मिल जाएगा।

Credit: iStock

सबसे सस्ता पट्रोल

वेनेजुएला में दुनिया का सबसे सस्ता पट्रोल बिकता है। यहां 2 पेंस लीटर पेट्रोल है।

Credit: iStock

​2.12 रुपये लीटर

अगर भारतीय रुपये में देखें, तो एक लीटर की कीमत 2.12 रुपये के आसपास होगी।

Credit: iStock

10 रुपये में कितने लीटर

10 भारतीय रुपये में आप वेनेजुएला में 5 लीटर पेट्रोल आसानी से खरीद सकते हैं।

Credit: iStock

तेल भंडार

वेनेजुएला में पेट्रोल इतना सस्ता इसलिए है, क्योंकि यहां सबसे बड़ा तेल भंडार है।

Credit: iStock

ईंधन पर सब्सिडी​

देश के आर्थिक हालात बिगड़ने के बाद भी यहां की सरकार ईंधन पर सब्सिडी देती है।

Credit: iStock

इन देशों में भी सस्ता है पेट्रोल

इसके बाद लिबिया, ईरान, अंगोला, अल्जीरिया, और कुवैत में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल बिकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक घंटे में कितनी दूर पहुंच सकता है हेलीकॉप्टर, इतनी होती है टॉप स्पीड

ऐसी और स्टोरीज देखें