Nov 26, 2022

BY: कुलदीप राघव

​घर पर कितना कैश रखना है सुरक्षित, जानें नकद लेन-देन​ के क्या हैं नियम

घर में कैश लिमिट

घर में कैश रखने की कोई सीमा नहीं है। अगर आपके घर में रखा कैश ब्लैक मनी नहीं है तो आप जितना चाहे कैश रख सकते हैं। सोर्स प्रूव नहीं हुआ तो 137% जुर्माना लग सकता है।

Credit: BCCL

कैश डिपॉजिट के नियम

आप साल में 20 लाख से ज्यादा कैश डिपॉजिट नहीं कर सकते। अगर करते हैं तो पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा।

Credit: BCCL

कैश पर टीडीएस

कैश लेनदेन के नियम के अनुसार आपको 2 करोड़ से ज्यादा कैश बैंक से निकालने पर टीडीएस भरना होगा।

Credit: BCCL

कैश में प्रॉपर्टी

अगर आप 30 लाख से ज्यादा की कैश प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री करते हैं तो जांच हो सकती है।

Credit: BCCL

कैश ट्रांजैक्शन

अगर आप साल में 20 लाख से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन करते हैं तो जांच के बाद जुर्माना लग सकता है।

Credit: BCCL

खरीदारी का नियम

नियम के अनुसार, खरीदने के लिए 2 लाख से ज्यादा कैश में पेमेंट नहीं कर सकते हैं।

Credit: BCCL

रिश्तेदार से मदद

अगर आप किसी रिश्तेदार से मदद ले रहे हैं तो एक दिन में 2 लाख से ज्यादा का अमाउंट कैश में नहीं ले सकते हैं।

Credit: BCCL

कैश लोन

आप किसी और से 20 हजार से ऊपर कैश में लोन भी नहीं सकते हैं।

Credit: BCCL

दान का नियम

नियमानुसार 2,000 से ज्यादा का दान भी कैश में नहीं किया जा सकता है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गैस सिलेंडर करें PhonePe से ऑनलाइन बुक, ये है तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें