बाप रे! जानलेवा है गीजर ऑन रखके नहाना, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

iStock

Jan 03, 2025

​भयंकर ठंड​

भारत के अधिकतर शहरों में फिलहाल गजब की ठंड पड़ रही है और पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत भी हो चुकी है।

Credit: iStock

​गीजर की जरूरत​

जबरदस्त ठंड के बीच गर्म पानी के लिए लोगों को गीजर का सहारा लेना पड़ रहा है और अब गीजर एक जरूरत बन चुका है।

Credit: iStock

​अक्सर लोग​

अक्सर लोग गीजर ऑन करके नहाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना सही नहीं है और ऐसा करने से आपकी जान को भी खतरा होता है?

Credit: iStock

​गंभीर हादसा​

सर्दियों के मौसम में अक्सर गीजर फटने और करंट लगने जैसे गंभीर हादसों की खबर आती रहती है।

Credit: iStock

You may also like

​महज 20 रुपये में देख सकते हैं 26 जनवरी ...
सर्दियों में बर्तन साफ करने का सबसे आसान...

​आप तो नहीं कर रहे गलती​

गीजर का इस्तेमाल करते हुए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि ऐसे गंभीर हादसे न हों।

Credit: iStock

​नहाते हुए कर दें बंद​

नहाते हुए गीजर को बंद कर दें क्योंकि गीजर ऑन रखके नहाने पर करंट लगने का खतरा होता है।

Credit: iStock

​ज्यादा देर न रखें ऑन​

किसी हाल में गीजर को ज्यादा देर तक ऑन नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसे में इसके फटने का खतरा बढ़ जाता है।

Credit: iStock

​पहले ही कर लें ऑन ​

नहाने या गर्म पानी की जरूरत पड़ने से पहले ही आपको गीजर ऑन करके पानी गर्म कर लेना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​महज 20 रुपये में देख सकते हैं 26 जनवरी की परेड, ऐसे बुक करें टिकट ​

ऐसी और स्टोरीज देखें