Apr 6, 2024

ई-चालान न भरने पर हो जाती है जेल? जान लीजिये नियम

Pawan Mishra

ई-चालान

चालान भी अब सीधा आपके फोन पर आ जाता है और ऑनलाइन ही इसका भुगतान भी किया जा सकता है।

Credit: X

​फोन पर मैसेज

सबसे पहले आपको आपके फोन पर एक मैसेज के माध्यम से चालान के बारे में सूचना दी जाती है।

Credit: X

गलती और जुर्माना

आपका चालान किस वजह से किया गया है और आपको कितना जुर्माना देना है यह भी मैसेज में बताया गया होता है।

Credit: X

60 दिनों में भरें चालान

फोन पर मैसेज प्राप्त होने के 60 दिनों में अगर जुर्माना नहीं भरा जाता तो आपके घर पुलिस कर्मचारी पहुंच जाते हैं।

Credit: X

​पुलिस करेगी वसूली

पुलिस कर्मचारी आपको गिरफ्तार करने नहीं बल्कि आपसे चालान की रकम वसूलने के लिए आते हैं।

Credit: X

तब भी नहीं भरा जुर्माना

अगर आप पुलिस कर्मचारी को जुर्माना नहीं देते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है।

Credit: X

​ऑनलाइन भरें चालान

आप चाहें तो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट echallan।parivahan।gov।in पर जाकर चालान भर सकते हैं।

Credit: X

लोक अदालत

अगर आपको जुर्माना कम करवाना हो तो आप दिल्ली पुलिस की लोक अदालत में जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ​24 घंटे चलाते हैं AC, नुकसान जान लेंगे तो शायद ही करेंगे ये काम