Mar 2, 2024

​क्या प्लेन में ले जा सकते हैं प्रेशर कुकर, क्या है नियमों का कहना

Pawan Mishra

एयरलाइन

आप प्लेन में प्रेशर कुकर ले जा सकते हैं या नहीं ये बहुत हद तक आपकी एयरलाइन पर निर्भर होता है।

Credit: X

कुछ जगहों पर

कुछ एयरलाइन्स में आप प्रेशर कुकर ले जा सकते हैं और वह आपके कुकर को चेक करके आगे भेज देते हैं।

Credit: X

​लिस्ट

हर एयरलाइन की अपनी एक लिस्ट होती है जिसमें उन्होंने बैन आइटम बताये होते हैं और आप इन्हें नहीं जा सकते हैं।

Credit: X

​लगेज का फर्क

एयरलाइन में कैरी ऑन और चेक-इन नामे के दो तरह के लगेज होते हैं और इनके बीच का अंतर समझना जरूरी है।

Credit: X

​कैरी ऑन

कैरी ऑन लगेज ऐसे सामान को बोलते हैं जो आप अपने साथ कैबिन में ले जा सकते हैं।

Credit: X

​चेक-इन लगेज

चेक इन लगेज आपके बड़े सूटकेस होते हैं जो आपके साथ कैबिन में नहीं बल्कि कार्गो स्टोरेज में आते हैं।

Credit: X

मनाही

अगर एयरलाइन आपको प्रेशर कुकर ले जाने की इजाजत नहीं भी देती है तो आप चेक-इन बैग में इसे रख सकते हैं।

Credit: X

​प्रेशर कुकर

प्रेशर कुकर चेक इन लगेज में ले जा सकते हैं। लेकिन इसे कैबिन में ले जा सकते हैं या नहीं ये पूरी तरह एयरलाइन पर होता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: रातों की नींद है गायब, आजमाएं ये तरीके बिस्तर पर गिरते ही आएंगे सपने