Mar 2, 2024
आप प्लेन में प्रेशर कुकर ले जा सकते हैं या नहीं ये बहुत हद तक आपकी एयरलाइन पर निर्भर होता है।
Credit: X
कुछ एयरलाइन्स में आप प्रेशर कुकर ले जा सकते हैं और वह आपके कुकर को चेक करके आगे भेज देते हैं।
Credit: X
हर एयरलाइन की अपनी एक लिस्ट होती है जिसमें उन्होंने बैन आइटम बताये होते हैं और आप इन्हें नहीं जा सकते हैं।
Credit: X
एयरलाइन में कैरी ऑन और चेक-इन नामे के दो तरह के लगेज होते हैं और इनके बीच का अंतर समझना जरूरी है।
Credit: X
कैरी ऑन लगेज ऐसे सामान को बोलते हैं जो आप अपने साथ कैबिन में ले जा सकते हैं।
Credit: X
चेक इन लगेज आपके बड़े सूटकेस होते हैं जो आपके साथ कैबिन में नहीं बल्कि कार्गो स्टोरेज में आते हैं।
Credit: X
अगर एयरलाइन आपको प्रेशर कुकर ले जाने की इजाजत नहीं भी देती है तो आप चेक-इन बैग में इसे रख सकते हैं।
Credit: X
प्रेशर कुकर चेक इन लगेज में ले जा सकते हैं। लेकिन इसे कैबिन में ले जा सकते हैं या नहीं ये पूरी तरह एयरलाइन पर होता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More