Feb 26, 2024
अक्सर कुछ लोग एयर कंडिशनर (AC) चलाते समय पंखा नहीं चलाते।
Credit: iStock
दरअसल, जब आप एसी के साथ पंखा चलाएंगे तो फैन पूरे कमरे में ठंडी हवा को प्रवाहित करेगा।
Credit: iStock
जब आप एसी और पंखा साथ चला रहे हों तो रूम की खड़कियों और दरवाजों को अच्छी तरह से बंद कर दें।
Credit: iStock
इससे बाहर की गर्म हवा अंदर नहीं आएगी और कमरे की ठंडी हवा भी बाहर नहीं जाएगी।
Credit: iStock
जब आप अपने घर में एसी के साथ पंखा भी ऑन करके रखते हैं तो इससे बिजली की बचत होती है।
Credit: iStock
इसके लिए आप AC का टेम्परेचर 24 से 26 के बीच ही सेट करें। पंखा भी स्लो स्पीड पर चलाएं।
Credit: iStock
इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और कम तापमान पर AC चलाने से आपके बिजली की खपत कम होगी।
Credit: iStock
तापमान कम रखने से AC के कंप्रेसर पर अधिक जोर नहीं पड़ता, जिससे बिजली बिल कम आता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स