क्या गर्मी में AC के साथ चला सकते हैं पंखा? अपनाएं ये तरीका कम आएगा बिजली बिल

Rohit Ojha

Feb 26, 2024

एसी और पंखा

अक्सर कुछ लोग एयर कंडिशनर (AC) चलाते समय पंखा नहीं चलाते।

Credit: iStock

पंखा चलाने से क्या होगा

दरअसल, जब आप एसी के साथ पंखा चलाएंगे तो फैन पूरे कमरे में ठंडी हवा को प्रवाहित करेगा।

Credit: iStock

खिड़की बंद कर दें

जब आप एसी और पंखा साथ चला रहे हों तो रूम की खड़कियों और दरवाजों को अच्छी तरह से बंद कर दें।

Credit: iStock

गर्म हवा

इससे बाहर की गर्म हवा अंदर नहीं आएगी और कमरे की ठंडी हवा भी बाहर नहीं जाएगी।

Credit: iStock

बिजली की बचत

जब आप अपने घर में एसी के साथ पंखा भी ऑन करके रखते हैं तो इससे बिजली की बचत होती है।

Credit: iStock

AC का टेम्परेचर

इसके लिए आप AC का टेम्परेचर 24 से 26 के बीच ही सेट करें। पंखा भी स्लो स्पीड पर चलाएं।

Credit: iStock

बिजली की खपत​

इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और कम तापमान पर AC चलाने से आपके बिजली की खपत कम होगी।

Credit: iStock

बिजली बिल

तापमान कम रखने से AC के कंप्रेसर पर अधिक जोर नहीं पड़ता, जिससे बिजली बिल कम आता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक दिन में UPI के जरिए कितना पेमेंट कर सकते हैं, इतनी है लिमिट

ऐसी और स्टोरीज देखें