Nov 8, 2023
कई बार अनमैरिड कपल को होटल में कमरा बुक कराते वक्त समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Credit: iStock
छोटे शहरों में अगर कोई अनमैरिड कपल एक साथ होटल में दिख जाता है तो पुलिस भी पूछताछ करती है।
Credit: iStock
अनमैरिड कपल के क्या हैं अधिकार और कैसे किसी होटल में कमरा बुक करा सकते हैं, जान लीजिए।
Credit: iStock
कानून के मुताबिक, कोई होटल भारत में किसी भी अनमैरिड कपल को कमरा देने से मना नहीं कर सकता है।
Credit: iStock
लेकिन इसके साथ शर्त यह कि होटल बुक करने वाला अनमैरिड कपल बालिग यानी 18 वर्ष की आयु से अधिक होना चाहिए।
Credit: iStock
अगर कोई अनमैरिड कपल 18 वर्ष का या फिर उससे ज्यादा का है होटल में साथ टाइम स्पेंड करने पर पुलिस उन्हें परेशान नहीं कर सकती।
Credit: iStock
अगर अनमैरिड कपल के पास वैलिड आईडी प्रूफ है और बुकिंग के समय होटल में जमा किया है तो पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर सकती है।
Credit: iStock
अनमैरिड कपल्स को भी देश के हर पब्लिक प्लेस पर जाने का या वहां पर वक्त बिताने का पूरा अधिकार है।
Credit: iStock
हालांकि कुछ होटल बुकिंग के समय यह सूचना देते हैं कि अनमैरिड कपल अलाऊ नहीं हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स