अनमैरिड कपल क्या बुक कर सकते हैं होटल रूम, जान लीजिए नियम

Rohit Ojha

Jul 28, 2024

अनमैरिड कपल

कई बार अनमैरिड कपल को होटल में कमरा बुक कराते वक्त समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Credit: iStock

पूछताछ

छोटे शहरों में अगर कोई अनमैरिड कपल एक साथ होटल में दिख जाता है तो पुलिस भी पूछताछ करती है।

Credit: iStock

होटल बुकिंग के नियम

अनमैरिड कपल के क्या हैं अधिकार और कैसे किसी होटल में कमरा बुक करा सकते हैं, जान लीजिए।

Credit: iStock

होटल नहीं मना कर सकता

कानून के मुताबिक, कोई होटल भारत में किसी भी अनमैरिड कपल को कमरा देने से मना नहीं कर सकता है।

Credit: iStock

शर्त

लेकिन इसके साथ शर्त यह कि होटल बुक करने वाला अनमैरिड कपल बालिग यानी 18 वर्ष की आयु से अधिक होना चाहिए।

Credit: iStock

पुलिस नहीं कर सकती परेशान

अगर कोई अनमैरिड कपल 18 वर्ष का या फिर उससे ज्यादा का है होटल में साथ टाइम स्पेंड करने पर पुलिस उन्हें परेशान नहीं कर सकती।

Credit: iStock

वैलिड आईडी प्रूफ

अगर अनमैरिड कपल के पास वैलिड आईडी प्रूफ है और बुकिंग के समय होटल में जमा किया है तो पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर सकती है।

Credit: iStock

अनमैरिड कपल्स का अधिकार

अनमैरिड कपल्स को भी देश के हर पब्लिक प्लेस पर जाने का या वहां पर वक्त बिताने का पूरा अधिकार है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 30 साल की उम्र में आपके पास कितना पैसा होना चाहिए, ये है नेटवर्थ कैलकुलेशन का फॉर्मूला

ऐसी और स्टोरीज देखें