क्या घर में चल सकते हैं ट्रेन के पंखे, रेलवे का जुगाड़ जान भन्न रह जाएगा दिमाग
Medha Chawla
May 7, 2023
यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल अपने नॉन-एसी ट्रेनों में पंखे लगाती है
Credit: istock
लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रेन के पंखों को घर में इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं
Credit: istock
इसका सीधा जवाब है नहीं, ट्रेन के पंखों को घर में नहीं चलाया जा सकता है
Credit: istock
इसके पीछे रेलवे ने ऐसा जुगाड़ सेट किया है जिसे जानने के बाद आपका दिमाग भन्न रह जाएगा
Credit: istock
ट्रेन में लगे पंखे 110 वोल्ट की डीसी पावर सप्लाई से चलते हैं
Credit: istock
हालांकि घरों में एसी और डीसी दोनों तरह की पावर का इस्तेमाल होता है
Credit: istock
घर में इस्तेमाल होने वाले डीसी पावर 5, 12 और 24 वोल्ट में ही उपलब्ध होती है
Credit: istock
ट्रेन में लगे पंखों को डीसी की 110 वोल्ट की पावर चाहिए होती है तो जो घर में नहीं मिलती
Credit: istock
ऐसे में ट्रेन का पंखा घर में सिर्फ और सिर्फ कबाड़ बनकर रह जाएगा
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: RBI एक नोट छापने के लिए कितने रुपये खर्च करता है, 99.99% लोगों को नहीं मालूम जवाब
ऐसी और स्टोरीज देखें