क्या 50 डिग्री पर भी चलेगा AC, जानें-कितनी गर्मी कर पाएगा बर्दाश्त

Rohit Ojha

May 20, 2024

मौसम का तापमान

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम का तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है।

Credit: iStock

एसी हो रहे फेल

तापमान इतना अधिक बढ़ गया है कि एसी भी कमरे को ठंडा करने में फेल हो रहे हैं।

Credit: iStock

एसी की क्षमता

कोई भी एसी कितनी गर्मी में काम करेगा, इसकी एक लिमिट होती है। इसके बाद एसी ट्रिप होने लगता है।

Credit: iStock

कितनी गर्मी झेल सकता है एसी

आमतौर पर कोई भी एसी 46 डिग्री के आसपास की गर्मी को ही बर्दाश्त कर सकता है।

Credit: iStock

कंप्रेसर पर दबाव

जब कोई एसी यूनिट बहुत अधिक गर्म हो जाता है, तो यह कंप्रेसर पर दबाव डालता है।

Credit: iStock

दिक्कत हो जाती है शुरू

आमतौर पर 100 डिग्री फॉरेनहाइट यानी करीब 38 डिग्री के बाद से एसी में दिक्कत शुरू होने लगती है।

Credit: iStock

हीट की संभालने की क्षमता

हालांकि, अलग-अलग एसी यूनिट की हीट की संभालने की क्षमता अलग-अलग हो सकती है।

Credit: iStock

मैनुअल चेक करें

अगर आपको यह नहीं पता है कि आपका एसी कितनी अधिक गर्मी में काम कर सकता है, एक बार मैनुअल चेक करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या आपके सोने के गहने पर हैं ये तीन निशान, तभी माना जाएगा असली

ऐसी और स्टोरीज देखें