Jul 27, 2024
BLDC फैन की फुल फॉर्म ब्रशलेस DC मोटर है और इसकी मोटर में स्टेशनरी मैगनेट होते हैं जो मैग्नेटिक फील्ड बनाते हैं।
Credit: iStock
नॉर्मल फैन इलेक्ट्रोमैग्नेट की वजह से चलते हैं और इसीलिए इनमें बिजली की खपत ज्यादा होती है और ये गर्म भी ज्यादा होते हैं।
Credit: iStock
BLDC फैन की स्पीड को रिमोट से कंट्रोल किया जाता है जबकि नॉर्मल पंखे को कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटर का इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
नॉर्मल पंखे की वाट क्षमता 70 से 100 वाट होती है और एक दिन में यह 1.68 से 2.4 यूनिट बिजली की खपत करते हैं।
Credit: iStock
BLDC पंखे की वाट क्षमता 32 वाट होती है और एक दिन में यह 0.72 यूनिट बिजली की खपत करते हैं।
Credit: iStock
एक महीने में नॉर्मल पंखा 50.4 से 72 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है तो वहीं BLDC फैन सिर्फ 21.6 यूनिट बिजली खाता है।
Credit: iStock
साल भर में नॉर्मल पंखा 604.8 से 864 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है तो BLDC फैन सिर्फ 260 यूनिट बिजली से ही चल जाता है।
Credit: iStock
साल भर में नॉर्मल पंखे का बिल 3500 से 5000 रुपये आएगा तो वहीं BLDC फैन का सालाना बिल सिर्फ 1560 रुपये आएगा।
Credit: iStock
यहां पंखे का इस्तेमाल 24 घंटे प्रतिदिन और बिजली का रेट 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कैलकुलेशन की गई है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More