Jul 27, 2024

​ रिमोट वाला पंखा Vs नॉर्मल पंखा, कौन खाता है ज्यादा बिजली

Pawan Mishra

​BLDC फैन

BLDC फैन की फुल फॉर्म ब्रशलेस DC मोटर है और इसकी मोटर में स्टेशनरी मैगनेट होते हैं जो मैग्नेटिक फील्ड बनाते हैं।

Credit: iStock

नॉर्मल फैन​

नॉर्मल फैन इलेक्ट्रोमैग्नेट की वजह से चलते हैं और इसीलिए इनमें बिजली की खपत ज्यादा होती है और ये गर्म भी ज्यादा होते हैं।

Credit: iStock

रिमोट वाला पंखा​

BLDC फैन की स्पीड को रिमोट से कंट्रोल किया जाता है जबकि नॉर्मल पंखे को कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटर का इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

​नॉर्मल पंखे की वाट क्षमता

नॉर्मल पंखे की वाट क्षमता 70 से 100 वाट होती है और एक दिन में यह 1.68 से 2.4 यूनिट बिजली की खपत करते हैं।

Credit: iStock

​BLDC पंखे की क्षमता

BLDC पंखे की वाट क्षमता 32 वाट होती है और एक दिन में यह 0.72 यूनिट बिजली की खपत करते हैं।

Credit: iStock

महीने में बिजली की खपत​

एक महीने में नॉर्मल पंखा 50.4 से 72 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है तो वहीं BLDC फैन सिर्फ 21.6 यूनिट बिजली खाता है।

Credit: iStock

​साल भर में

साल भर में नॉर्मल पंखा 604.8 से 864 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है तो BLDC फैन सिर्फ 260 यूनिट बिजली से ही चल जाता है।

Credit: iStock

इतना अंतर​

साल भर में नॉर्मल पंखे का बिल 3500 से 5000 रुपये आएगा तो वहीं BLDC फैन का सालाना बिल सिर्फ 1560 रुपये आएगा।

Credit: iStock

​कैलकुलेशन

यहां पंखे का इस्तेमाल 24 घंटे प्रतिदिन और बिजली का रेट 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कैलकुलेशन की गई है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फ्रिज नहीं कर रहा है काम, ये हो सकते हैं कारण, ऐसे सुलझाएं समस्या