बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा, दुकनदार ऐसा कहें, तो तुरंत यहां करें शिकायत

Rohit Ojha

Apr 12, 2024

बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा

बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा, मार्केट में किसी न किसी दुकान पर आपने ये पढ़ा ही होगा।

Credit: iStock

सामान खरीदते वक्त करतें हैं चेक

इसलिए लोग जब दुकान से सामान खरीदते हैं, तो ठीक तरह से चेक कर लेते हैं।

Credit: iStock

किस बात की चिंता

क्योंकि लोगों को इस बात की चिंता होती है कि बाद में दुकानदार सामान वापस नहीं लेगा।

Credit: iStock

ऐसा लिखना गलत

क्या आप जानते हैं कि दुकान पर ऐसा लिखना गलत है। आप इसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

Credit: iStock

मना नहीं कर सकता दुकानदार

कोई भी स्टोर या फिर दुकान वाला खराब सामान या प्रोडक्ट को वापस करने से इंकार नहीं कर सकता।

Credit: iStock

वापस करने का अधिकार

ग्राहक के पास खराब सामान को वापस कराने का अधिकार है। दुकानदार मना करता है, तो आप शिकायत करें।

Credit: iStock

कानूनी अधिकार

ऐसे दुकानदार के खिलाफ शिकायत आप कंज्यूमर फोरम में कर सकते हैं। ये आपका कानूनी अधिकार है।

Credit: iStock

वापस करने का समय

कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के अनुसार, अगर कोई सामान खराब है तो 15 दिन के अंदर इसे वापस किया जा सकता है।

Credit: iStock

रिफंड या रिप्लेस

ग्राहक को अधिकार है कि वो खराब सामान के बदले पैसा रिफंड मांग सकता है या फिर रिप्लेस करा सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बीच हाइवे पर खत्म हो गया कार का पेट्रोल, करें ये काम पहुंच जाएगा फ्यूल

ऐसी और स्टोरीज देखें