इसे कहते हैं समुद्र का आइकॉन, सुविधाएं ऐसी कि याद आ जाए इंद्र का स्वर्ग

Kashid Hussain

Jul 9, 2023

क्रूज शिप की खूबसूरती और एडवेंचर बहुत आकर्षित करते हैं

Credit: Royal-Caribbean

जनवरी 2024 में दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज Icon Of The Seas अपना पहला सफर करेगा

Credit: Royal-Caribbean

इसमें किसी क्रूज पर मौजूद सबसे बड़ा वाटरपार्क होगा। इसकी मालिक रॉयल कैरिबियन है

Credit: Royal-Caribbean

Bikaneri Bhujia History

रिलैक्स करने के लिए 7 पूल और 9 व्हर्लपूल के अलावा ड्यूलिंग पियानो बार भी होगा

Credit: Royal-Caribbean

शिप पर फैमिली के लिए सर्फसाइड और हफ्ते के हर दिन के लिए अलग पूल होगा

Credit: Royal-Caribbean

क्रूज पर यूनीक नाइटलाइफ, शानदार स्लाइड्स और फ्लो राइडर की फैसिलिटी मिलेगी

Credit: Royal-Caribbean

क्रूज पर तरह-तरह के खाने और सेलिब्रेशन टेबल भी होंगी

Credit: Royal-Caribbean

ये क्रूज 1200 फीट लंबा और 20 मंजिला ऊंचा होगा, जो लगभद 6 एकड़ में फैला होगा

Credit: Royal-Caribbean

मियामी से पहले सफर शुरू करने वाले इस शिप का सबसे सस्ता टिकट ही 1.39 लाख रु का है

Credit: Royal-Caribbean

शिप में 7960 लोग एक साथ सफर कर सकेंगे। इस पर 28 तरह के कैबिन हैं

Credit: Royal-Caribbean

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वंदे भारत और विदेश की इंटरसिटी में कौन है बेस्ट, स्पीड और किराया करेगा सरप्राइज

ऐसी और स्टोरीज देखें