Sep 15, 2024
मारूति सुजुकी वैगन आर देश की पॉपुलर हैचबैक है और इसका CNG वेरिएंट एक किलोग्राम में 34.5 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
मारूति सुजुकी सिलेरियो हैचबैक का CNG वेरिएंट एक किलो CNG में 34.4 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
पहाड़ों की रानी कहलाने वाली आल्टो का CNG वेरिएंट एक किलो CNG में 33.4 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
मारूति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक, नई स्विफ्ट, के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है और यह 32.85 km प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
Credit: Times-Now-Digital
मारूति सुजुकी एस्प्रेसो का CNG वेरिएंट एक किलोग्राम में 32.7 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे एक्सटर एक मिनी SUV कार है और इस कार का CNG वेरिएंट 28.1 km प्रति किलोग्राम माइलेज देता है।
Credit: Times-Now-Digital
ह्यून्दे की यह पॉपुलर हैचबैक कार 1 किलोग्राम CNG में 28 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
टाटा की टियागो भी देश की पॉपुलर हैचबैक कारों में से एक है और यह 26.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More