Mar 19, 2024
किचन घर का वो हिस्सा है जिससे साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी है।
Credit: iStock
खाना बनाने के बाद किचन की नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है।
Credit: iStock
हालांकि, किचन के काउंटर को लोग हर रोज ठीक तरह से साफ नहीं कर पाते हैं।
Credit: iStock
कुछ ऐसे हैक्स हैं, जिनकी मदद से किचन के काउंटर को चुटकियों में साफ किया जा सकता है।
Credit: iStock
किचन के काउंटर को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: iStock
इससे जिद्दी निशान और चिपचिपी गंदगी बहुत ही आसानी से साफ हो जाती है।
Credit: iStock
किचन काउंटर को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: iStock
अगर आपके काउंटर पर हल्दी का दाग लगा है, तो साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
व्हाइटनिंग टूथपेस्ट लें और दाग वाली जगह पर लगा लें। करीब 5-10 मिनट तक छोड़ दें फिर धो दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स