बाथरूम के शीशे पर जम गए हैं सफेद दाग, करें ये काम लगेंगे चमकने

Rohit Ojha

Jan 24, 2024

साफ करना मुश्किल काम

घर पर लगे शीशे का गंदा होना आम बात है। लेकिन इसे साफ करना मुश्किल काम है।

Credit: iStockl

सफाई के टिप्स

लेकिन कुछ तरीकों को आजमाकर आप आसानी से शीशे पर लगे दाग को साफ कर सकते हैं।

Credit: iStockl

​विनेगर

एक बर्तन में आधा कप पानी लें और इसमें आधा कप विनेगर डालकर दोनों को आपस में मिलाएं।

Credit: iStockl

​मिरर पर स्प्रे करें

इसके बाद एक चम्‍मच कॉर्न स्‍टार्च डालकर तीनों को एक साथ मिलाएं। अब आप इस क्लीनर को मिरर पर स्प्रे करें।

Credit: iStockl

ऐसे क्लीन करें

क्लॉथ या न्यूज पेपर की मदद से शीशे को रगड़ें। पेपर को गोल आकार में घुमाकर शीशे को साफ न करें।

Credit: iStockl

​नींबू का रस

शीशे पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStockl

पानी और नींबू रस

एक बर्तन में नींबू का रस निकाल लें। इसके बाद एक बर्तन में पानी लेकर उसमें नींबू रस को मिला लें।

Credit: iStockl

चमकने लगेंगे शीशे

अब शीशे को कॉटन के कपड़े की मदद से साफ करते हुए पोंछें। इस तरह आपके शीशे चमकने लगेंगे।

Credit: iStock

2

Credit: iStockl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इन शहरों में छपते हैं नोट, पहली बार यहां शुरू हुई थी प्रिंटिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें