Jan 1, 2024
तेल के बर्तन की सफाई के लिए सबसे पहले एक स्टील के बर्तन में पानी को गर्म करें।
Credit: iStock
पानी गर्म हो जाए तो उसमें एक चम्मच बाथरूम क्लीनर और डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिक्स करें।
Credit: iStock
तेल वाले बर्तन से तेल निकाल लें और साफ पानी से धोकर उसे गर्म पानी में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
Credit: iStock
अब तेल वाले बर्तन को पानी से बाहर निकाल लें ठंडा होने दें। फिर उसकी सफाई शुरू करें।
Credit: iStock
बर्तन के चिपचिपेपन को साफ करने के लिए रेत या मिट्टी और बाथरूम क्लीनर का पेस्ट बनाएं।
Credit: iStock
कटोरी में रेत और दो चम्मच बाथरूम क्लीनर मिलाकर स्क्रबर में लें और बर्तन के रगड़ना शुरू करें।
Credit: iStock
बाथरूम क्लीनर में क्लीनिंग प्रॉपर्टी होती है और रेत का दरदरापन किसी भी चिकनी चीज को साफ करने के लिए कारगर है।
Credit: iStock
मिश्रण से अच्छे से रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें और धूप में बर्तन को पोंछ कर सुखा लें।
Credit: iStock
आपका चिपचिपा, मैला और गंदा ऑयल कंटेनर इस तरह साफ हो जाएगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स