Aug 19, 2023

पतंग उड़ाने से शुरू हुई थी बिजली की खोज, जानें चाबी का क्या था रोल

Anshuman Sakalley

पतंग उड़ाने से हुई शुरुआत

इलेक्ट्रिसिटी की खोज करने वाले बेंजामिन फ्रेंकलिन ने पतंग उड़ाने के साथ बिजली की खोज शुरू की थी।

Credit: Twitter

धागे पर बांधी थी चाबी

तूफानी मौसम में उन्होंने रेशम से बनी पतंग उड़ाई जिसपर एक बिजली की खोज के लिए एक चाबी बांधी गई थी।

Credit: Twitter

Air India Sale!

बिजली स्टोर करने का यंत्र

बिजली स्टोर करने वाले एक यंत्र और चाबी को पतले तार से जोड़ा गया था जो पतंग के धागे से जुड़ा हुआ था।

Credit: Twitter

चाबी का था अहम रोल

आसमानी बिजली को यंत्र तक लाने का काम पतंग के साथ आसमान में लटक रही लोहे की चाबी ने किया था।

Credit: Twitter

आसमानी बिजली था सोर्स

बेंजामिन फ्रेंकलिन को आसमानी बिलजी उस यंत्र में चाहिए थी जिससे उसका इस्तेमाल बाद में किया जा सके।

Credit: Twitter

सबसे बड़ी खोज में एक थी बिजली

बेंजामिन फ्रेंकलिन की इस खोज ने दुनिया बदल दी और सबसे बड़े अमेरिकी नोट 100 डॉलर पर इन्हीं की फोटो छपी है।

Credit: Twitter

उनकी याद में एक्सपेरिमेंट का नमूना

बेंजामिन फ्रेंकलिन की याद में उनके इस एक्सपेरिमेंट का नमूना बोल्ट ऑफ लाइटिंग नाम से तैयार किया गया है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत में गली-गली होंगे करोड़पति,मजदूरों की तो पूछो मत, बस इतने दिन और इंतजार