Aug 19, 2023
इलेक्ट्रिसिटी की खोज करने वाले बेंजामिन फ्रेंकलिन ने पतंग उड़ाने के साथ बिजली की खोज शुरू की थी।
Credit: Twitter
तूफानी मौसम में उन्होंने रेशम से बनी पतंग उड़ाई जिसपर एक बिजली की खोज के लिए एक चाबी बांधी गई थी।
Credit: Twitter
बिजली स्टोर करने वाले एक यंत्र और चाबी को पतले तार से जोड़ा गया था जो पतंग के धागे से जुड़ा हुआ था।
Credit: Twitter
आसमानी बिजली को यंत्र तक लाने का काम पतंग के साथ आसमान में लटक रही लोहे की चाबी ने किया था।
Credit: Twitter
बेंजामिन फ्रेंकलिन को आसमानी बिलजी उस यंत्र में चाहिए थी जिससे उसका इस्तेमाल बाद में किया जा सके।
Credit: Twitter
बेंजामिन फ्रेंकलिन की इस खोज ने दुनिया बदल दी और सबसे बड़े अमेरिकी नोट 100 डॉलर पर इन्हीं की फोटो छपी है।
Credit: Twitter
बेंजामिन फ्रेंकलिन की याद में उनके इस एक्सपेरिमेंट का नमूना बोल्ट ऑफ लाइटिंग नाम से तैयार किया गया है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More