Mar 23, 2024
फोन चोरी होने या खो जाने पर लोग होश गंवा देते हैं। इस मुश्किल स्थिति में आपको कुछ काम ध्यान से कर लेने चाहिए।
Credit: iStock
परेशान होकर होश न गंवाएं और ध्यान करने की कोशिश करें कि आखिरी बार आपने अपना फोन कहां देखा था।
Credit: iStock
अगर आपके डिवाइस में फाइंड माई डिवाइस फीचर हो तो इसका इस्तेमाल करें और अपने फोन की लास्ट लोकेशन देखें।
Credit: iStock
फाइंड माई डिवाइस के माध्यम से डिवाइस लॉक कर दें ताकि कोई भी आपका डाटा एक्सेस न कर पाए।
Credit: iStock
अपने ईमेल, सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड को बदल लें ताकि कोई और इन्हें एक्सेस न कर पाए।
Credit: iStock
अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को अपने फोन के चोरी होने के बारे में जानकारी देकर नंबर बंद करवा दें।
Credit: iStock
अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में फोन खोने या चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाएं और FIR की कॉपी जरूर ले लें।
Credit: iStock
सभी जानने वालों को फोन चोरी होने के बारे में बता दें ताकि उन्हें आपके पुराने डिवाइस से कोई मैसेज आये तो वो आपको बता दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More