Mar 23, 2024

​फोन चोरी होने या खोने पर पुलिस स्टेशन जाने से पहले कर लें ये काम

Pawan Mishra

चोरी हो या फिर खो जाए फोन

फोन चोरी होने या खो जाने पर लोग होश गंवा देते हैं। इस मुश्किल स्थिति में आपको कुछ काम ध्यान से कर लेने चाहिए।

Credit: iStock

​आखिरी लोकेशन

परेशान होकर होश न गंवाएं और ध्यान करने की कोशिश करें कि आखिरी बार आपने अपना फोन कहां देखा था।

Credit: iStock

फाइंड माई डिवाइस

अगर आपके डिवाइस में फाइंड माई डिवाइस फीचर हो तो इसका इस्तेमाल करें और अपने फोन की लास्ट लोकेशन देखें।

Credit: iStock

फोन लॉक कर दें

फाइंड माई डिवाइस के माध्यम से डिवाइस लॉक कर दें ताकि कोई भी आपका डाटा एक्सेस न कर पाए।

Credit: iStock

पासवर्ड बदल लें

अपने ईमेल, सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड को बदल लें ताकि कोई और इन्हें एक्सेस न कर पाए।

Credit: iStock

मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर

अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को अपने फोन के चोरी होने के बारे में जानकारी देकर नंबर बंद करवा दें।

Credit: iStock

पुलिस रिपोर्ट

अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में फोन खोने या चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाएं और FIR की कॉपी जरूर ले लें।

Credit: iStock

कॉन्टेक्ट्स हैं जरूरी

सभी जानने वालों को फोन चोरी होने के बारे में बता दें ताकि उन्हें आपके पुराने डिवाइस से कोई मैसेज आये तो वो आपको बता दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: तुरंत चमक उठेंगे चांदी के पुराने बर्तन, अपनाएं ये जबरदस्त तरीका