​रेलवे के AC प्रीमियम कोच में अब बेडरूम-वॉशरूम, याद आ जाएगा 5 स्टार होटल

Rohit Ojha

Mar 11, 2024

रेलवे की सुविधाएं

भारतीय रेलवे अपनी सुविधाओं को लगातार आधुनिक बना रही है और नए डिजाइन पेश कर रही है।

Credit: Twitter

​इंटीग्रल कोच फैक्ट्री

चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने भारतीय रेलवे के लिए नए प्रीमियम AC कोच पेश किए हैं।

Credit: Twitter

​नए प्रीमियम एसी कोच

रिपोर्ट के अनुसार, नए प्रीमियम एसी कोच में कई लक्जरी सुविधाओं मौजूद होंगी।

Credit: Twitter

​हाई टेक फैसिलिटी

प्रीमियम एसी कोच अटैच बाथरूम, कॉन्फ्रेंस रूम समेत कई हाई टेक फैसिलिटी मिलेंगी।

Credit: Twitter

क्यों किया गया है डिजाइन

नए प्रीमियम कोच बिजनेस और लक्जरी यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

Credit: Twitter

हाई-स्पीड वाई-फाई,

कोच में आलीशान बैठने की जगह, हाई-स्पीड वाई-फाई, ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट सुविधाएं मिलेंगी।

Credit: Twitter

​फर्स्ट क्लास कोच

पिछले साल रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला ने एक नई AC फर्स्ट क्लास कोच का कॉन्सेप्ट पेश किया था।

Credit: Twitter

​बिजनेस क्लास

इसमें फ्लाइट की बिजनेस क्लास की तरह दो लोगों के लिए एक कॉम्पैक्ट क्यूबिकल शामिल था।

Credit: Twitter

जरूरी बातें

इस AC कोच के वीडियो को Aviator Anil Chopra के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पाकिस्तान में रॉकेट बन गया LPG सिलेंडर, अब घरों में कैसे जलेंगे चूल्हे

ऐसी और स्टोरीज देखें