रूम में कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए AC, आप जान लीजिए ये जरूरी बात

Rohit Ojha

Apr 24, 2024

ऊंचाई

घर में AC को इंस्टॉल करते समय इसकी ऊंचाई कितनी रखी जाए, इसका ध्यान रखना चाहिए।

Credit: iStock

ऊंचाई पर इंस्टॉल

किसी AC को सही ऊंचाई पर इंस्टॉल करने से ही वो ठीक तरह से कमरे को ठंडा करता है।

Credit: iStock

ठीक से ठंडा नहीं होता कमरा

अगर सही ऊंचाई पर इंस्टॉल न किया जाए तो इसकी ठंडक ठीक तरह कमरे में नहीं फैलती है।

Credit: iStock

सही ऊंचाई

AC लगाने के लिए सही ऊंचाई फर्श से 7 से 8 फीट के बीच होती है।

Credit: iStock

ठंडी हवा

इस ऊंचाई पर एयर कंडीशनर लगाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है।

Credit: iStock

8 फीट

अगर आपकी छत की ऊंचाई 8 फीट से कम है, तो एयर कंडीशनर को कम ऊंचाई पर ही इंस्टॉल करें।

Credit: iStock

सही एंगल

ऊंचाई के अलावा, यह देखना भी जरूरी है कि AC सही एंगल पर इंस्टॉल किया जाए।

Credit: iStock

नीचे की ओर झुका होना चाहिए

एसी कमरे में थोड़ा नीचे की ओर झुका होना चाहिए ताकि कॉन्डेंसेशन का पानी ठीक से निकल सके।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सड़कों पर लगे लाल-पीले रिफ्लेक्टर की कीमतें जानतें हैं, रात में चमकते हुए बताते हैं लेन

ऐसी और स्टोरीज देखें