Apr 24, 2024
घर में AC को इंस्टॉल करते समय इसकी ऊंचाई कितनी रखी जाए, इसका ध्यान रखना चाहिए।
Credit: iStock
किसी AC को सही ऊंचाई पर इंस्टॉल करने से ही वो ठीक तरह से कमरे को ठंडा करता है।
Credit: iStock
अगर सही ऊंचाई पर इंस्टॉल न किया जाए तो इसकी ठंडक ठीक तरह कमरे में नहीं फैलती है।
Credit: iStock
AC लगाने के लिए सही ऊंचाई फर्श से 7 से 8 फीट के बीच होती है।
Credit: iStock
इस ऊंचाई पर एयर कंडीशनर लगाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है।
Credit: iStock
अगर आपकी छत की ऊंचाई 8 फीट से कम है, तो एयर कंडीशनर को कम ऊंचाई पर ही इंस्टॉल करें।
Credit: iStock
ऊंचाई के अलावा, यह देखना भी जरूरी है कि AC सही एंगल पर इंस्टॉल किया जाए।
Credit: iStock
एसी कमरे में थोड़ा नीचे की ओर झुका होना चाहिए ताकि कॉन्डेंसेशन का पानी ठीक से निकल सके।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स