Aug 19, 2023
आपने एयरप्लेन में खूब सफर किया होगा या नहीं किया तो कई बार प्लेन में खराबी की खबर पढ़ी होगी।
Credit: istock
Credit: istock
लेकिन जब एक विमान के सभी इंजन या कोई एक इंजन हवा में फेल हो जाए तो क्या होगा?
Credit: istock
विमान का एक इंजन फेल होने पर टेंशन होती है लेकिन उतनी नहीं। फ्लाइट के पावर पर इसका असर पड़ता है लेकिन यह अभी भी खतरनाक नहीं है।
Credit: istock
विमान उड़ान भरना जारी रख सकता है और सुरक्षित लैंड भी कर सकता है। विमान के दूसरे इंजन के सहारे फ्लाइट की सेफ लैंडिंग संभव है।
Credit: istock
इंजन फेल होने के कई कारण हो सकते है जिनमें टरबाइन या प्रोपेलर को नुकसान, फ्यूल का रिसाव, विमान से पक्षी का टकराना आदि। हालांकि ऐसी घटनाएं बहुत ही कम होती हैं।
Credit: istock
चार इंजन वाले विमान यहां तक कि तीन इंजन वाले विमान के मामले में और एक इंजन पर भी पांच से छह घंटे तक उड़ान संभव है।
Credit: istock
यदि सभी इंजन फेल हो जाते हैं, तो उस स्थिति में विमान हवा के जरिए ग्लाइड करने और बिना इंजन के 100 किमी तक उड़ान भर सकता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More