Jul 23, 2024
कूलर और AC हर घर में बेशक न हों लेकिन छत वाला पंखा लगभग सभी घरों में मौजूद होता है।
Credit: iStock
बहुत से घरों में नॉन स्टॉप 24 घंटे सीलिंग फैन का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 24 घंटे नॉन-स्टॉप पंखा चलाना सेफ है या नहीं और इसके नुकसान क्या हैं?
Credit: iStock
छत वाले पंखों को इस तरह से तैयार किया जाता है कि वह कम से कम बिजली की खपत करें।
Credit: iStock
अधिकतर पंखों की वाट क्षमता 70 से 80 वाट होती है और इन्हें इस तरह ही बनाया जाता है कि ज्यादा इस्तेमाल पर ये गर्म न हों।
Credit: iStock
एक पंखा बहुत ही आराम से 24 घंटे से ज्यादा नॉन-स्टॉप चलाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।
Credit: iStock
लगातार पंखे को नॉन-स्टॉप इस्तेमाल करने से इसमें इलेक्ट्रिकल समस्या पैदा हो सकती है।
Credit: iStock
इसके साथ ही अगर लगातार 24 घंटे पंखा चलता है तो इससे बिजली बिल में भी इजाफा होता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More