SRK-Big B भी नहीं दिखा पाए याट का टशन, खर्चा इतना कि अरबपति करते हैं तौबा

Kashid Hussain

Aug 7, 2023

​मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल​

देश के कई अरबपतियों के पास अपनी प्राइवेट यॉट है, जिनमें मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल शामिल हैं

Credit: iStock

​200 से 1000 करोड़ रु तक कीमत​

इन अरबपतियों की यॉट की कीमत 200 से 1000 करोड़ रु तक बताई जाती है

Credit: iStock

​ मैंटेनेंस पर भी काफी पैसा खर्च​

मगर क्या आप जानते हैं कि यॉट खरीदने के बाद उसके मैंटेनेंस पर भी काफी पैसा खर्च होता है

Credit: iStock

ये IPO देगा भारी रिटर्न !

​ मैंटेनेंस पर सालाना खर्च​

रिपोर्ट्स के अनुसार खरीदने के बाद यॉट की मैंटेनेंस पर सालाना उसकी कीमत का 10-15 फीसदी तक खर्च आता है

Credit: iStock

​200 करोड़ रु पर कितना खर्च​

यानी यदि आपने 200 करोड़ रु की यॉट खरीदी, तो सालाना कम से कम 20 करोड़ रु यॉट के मैंटेनेंस पर खर्च होंगे

Credit: iStock

​कई और भी खर्च हैं अहम​

हालांकि इस खर्च में यॉट का ऑपरेशन भी शामिल है। दूसरी बात कि मैंटेनेंस कॉस्ट कई और भी चीजों पर निर्भर करेगी

Credit: iStock

​ये हैं अहम फैक्टर​

इसमें यॉट किस टाइप की है, फ्यूल की खपत, इंजन, थ्रस्टर्स, पाल, सेफ्टी इक्विपमेंट की मैंटेनेंस शामिल है

Credit: iStock

​मैंटेनेंस कौन करेगा​

वहीं यॉट की मैंटेनेंस खुद की जाती है या किसी एक्सपर्ट से कराई जाती है, इससे भी खर्च तय होगा

Credit: Twitter

​सालाना इंश्योरेंस ​

सालाना इंश्योरेंस कितना है, ये आपके खर्च को कम कर सकता है और बढ़ा भी सकता है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाहर हो-30 डिग्री तापमान और अंदर प्लेन का AC हो जाए खराब, जानें कैसे होंगे हालात

ऐसी और स्टोरीज देखें