Sep 13, 2024
दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और लोग यहां घूमने भी जाते हैं।
Credit: iStock
दुनिया में सबसे सस्ता गोल्ड दुबई में ही मिलता है और दुबई को गोल्ड व्यापार का प्रमुख केंद्र होने की वजह से ‘गोल्ड-सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: iStock
फिलहाल दुबई में 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 7112 रुपये प्रतिग्राम है। इस तरह 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 71,120 रुपये का खरीद सकते हैं।
Credit: iStock
ज्वेलरी में अक्सर 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है और फिलहाल दुबई में इसकी कीमत 6580 रुपये प्रतिग्राम है।
Credit: iStock
क्या आप दुबई से बिना कस्टम ड्यूटी के गोल्ड लाना चाहते हैं? आइये आपको इससे संबंधित नियमों के बारे में बताते हैं।
Credit: iStock
महिलाएं चाहें तो दुबई से 1 लाख रुपये तक की कीमत का 40 ग्राम गोल्ड कस्टम ड्यूटी फ्री भारत में ला सकती हैं।
Credit: iStock
पुरुष 20 ग्राम तक गोल्ड दुबई से कस्टम ड्यूटी फ्री भारत ला सकते हैं लेकिन इसकी कीमत 50,000 रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
Credit: iStock
15 साल से कम उम्र वाले बच्चे भी दुबई से गोल्ड ला सकते हैं। बच्चे एक बार में 40 ग्राम तक का गोल्ड दुबई से ला सकते हैं।
Credit: iStock
ध्यान रखें कि आप केवल गोल्ड बार और गोल्ड के सिक्कों के रूप में ही दुबई से कस्टम फ्री गोल्ड ला सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More