Sep 21, 2023
शिकायतों के बाद पेट्रोल पंप पर छापे मारे जाते हैं और ईंधन चोरी के मामले सामने आते हैं।
Credit: iStock
जेड आकार की मशीनों में पेट्रोल चोरी के अधिक मामले सामने आते हैं।
Credit: IIT-Bombay
इसे देखते हुए पेट्रोलियम कंपनियों ने नई ऑटोमैटिक मशीनें लगाना शुरू किया है।
Credit: iStock
ज्यादातर लोग पंप पर 100, 200, 500 या एक हजार रुपए का पेट्रोल लेते हैं।
Credit: iStock
इस मात्रा पर मशीन की सेटिंग बदल दी जाती है। इसके बजाय 120, 550 रुपये जैसे नंबर्स में पेट्रोल डलवाएं।
Credit: iStock
पाइप के मुहाने पर एक छोटा सा बटन लगा दिया जाता है, जिससे गड़बड़ी को अंजाम दिया जाता है।
Credit: iStock
बटन के जरिए मात्रा और रकम सेट करने के बाद अंगुली से बटन को 10 से 15 सेकंड के लिए दबा देता है।
Credit: iStock
उतनी देर के लिए पेट्रोल-डीजल का सप्लाई रुक जाती है, जबकि मीटर चलता रहता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स