​कितने दिनों बाद बदल देना चाहिए टूथ ब्रस, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती

Rohit Ojha

Oct 27, 2023

​टूथब्रश पर निर्भर दांतों की सफाई​

दांतों की सफाई टूथब्रश पर निर्भर करती है, हमेशा इसका खास ध्यान रखना चाहिए।

Credit: iStock

घिसा हुआ टूथब्रश

पुराना और घिसा हुआ टूथब्रश दांतों के कोनों-कोनों तक नहीं पहुंचता और दांत साफ नहीं हो पाते हैं।

Credit: iStock

लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं लोग

ऐसे बहुत से लोग हैं जो ब्रश को एक-दो महीने नहीं बल्कि पूरे साल तक भी इस्तेमाल करने लगते हैं।

Credit: iStock

जम सकते हैं ​कीटाणु

टूथब्रश को लंबे समय तक ना बदला जाए तो उसमें कीटाणु जम सकते हैं।

Credit: iStock

कितने महीने में बदलें टूथब्रश

ऐसे में टूथब्रश को 2 से 3 महीनों में बदल देना चाहिए। अगर ये पहले ही खराब हो गए हैं, तो भी बदल डालें।

Credit: iStock

कभी न करें शेयर

अपना टूथब्रश किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए। ये गंभीर इंफेक्शंस के कारण बन सकते हैं।

Credit: iStock

ऐसे टूथब्रश का इस्तेमाल करें

दांतों को साफ करने के लिए पतले और सोफ्ट ब्रिसल्स वाले टूथब्रश को चुनें। हार्ड ब्रिसल्स दांतों को कम साफ करते हैं।

Credit: iStock

ऐसे रखें टूथब्रश

ब्रश करने के बाद अपने टूथब्रश को पानी से धोने के बाद उसमें से बचा हुआ पानी झाड़कर और सुखाने के लिए खड़ा करके रखें।

Credit: iStock

अलग-अलग रखें ​टूथब्रश

टूथब्रश में एक से ज्यादा टूथब्रश रखे रहते हैं तो ध्यान दें कि कोई भी टूथब्रश दूसरे से टकराता ना हो या दूसरे को ना छूता हो।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​हवा में लटक कर चलेंगी बसें, जानिए क्या है sky Bus Service

ऐसी और स्टोरीज देखें