​कितने दिनों में बदल देना चाहिए तकिया, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती

Rohit Ojha

Feb 22, 2024

​तकिये की एक्सपायरी डेट

शायद ही आपने कभी ये सोचा हो कि आपके तकिये की भी एक्सपायरी डेट हो सकती है।

Credit: iStock

फाइबर पर निर्भर

हालांकि तकिये का एक्सपायर हो जाना उसमें भरे फाइबर पर निर्भर करता है।

Credit: iStock

हल्की क्वालिटी

हल्की क्वालिटी के फाइबर से बना तकिया छह महीने में बदलने लायक हो जाता है।

Credit: iStock

ऊन से बना तकिया

वहीं, अच्छे फेदर और ऊन से बना तकिया आठ साल तक भी चलता सकता है।

Credit: iStock

गंदगी से भर जाता है

तकिया हमेशा सही ही नजर आता है, लेकिन ये कुछ वक्त बाद धूल, गंदगी, तेल, बाल से भर जाता है।

Credit: iStock

तकिये का आकार

तकिये का आकार भी बदल जाता है और इस तरह की तकिया पर सिर रखकर सोने से गर्दन में दर्द की समस्या हो सकती है।

Credit: iStock

कितने दिन में बदलना चाहिए

ज्यादातर विशेषज्ञ हर 1 से 2 साल में तकिया बदलने की सलाह देते हैं। ऐसा करने से आप एलर्जी जैसी समस्या से दूर रहेंगे।

Credit: iStock

​गर्दन में दर्द की समस्या

बहुत ज्यादा पतली तकिया पर सोने से गर्दन में दर्द की समस्या हो जाती है। इसलिए समय से इसे बदल लेना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में भी बिकती है हल्दीराम की सोनपापड़ी, एक पैकेट भुजिया की कीमत 8000

ऐसी और स्टोरीज देखें