Jun 17, 2024
कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग खूब एसी चला रहे हैं।
Credit: iStock
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में जमकर एसी चला रहे हैं।
Credit: iStock
जब एसी लगातार चलता है, तो उसकी मेंटनेंस नियमित करना जरूरी होता है।
Credit: iStock
एसी की सफाई के लिए आप यूनिट पर पानी का स्प्रे कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि PCB तक पानी न पहुंचे।
Credit: iStock
लेकिन एयर फिल्टर को आप नल के पानी के फ्लो से भी धो सकते हैं।
Credit: iStock
एसी के फिल्टर को महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ करें।
Credit: iStock
एसी के आउटडोर यूनिट को आप पानी से घो सकते हैं, लेकिन इसके लिए सावधानी जरूरी है।
Credit: iStock
धूल या मिट्टी को एसी तक पहुंचने से रोकने के लिए अप्लायन्स को क्लीनिंग बैग से कवर कर दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स