बारिश के समय AC में लग सकती है आग, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Rohit Ojha

Jul 7, 2024

उमस बढ़ गई

बारिश के मौसम ने तपती गर्मी से राहत तो दिलाई है, लेकिन उमस बढ़ गई है।

Credit: iStock

चल रहे हैं एसी

उमस की वजह से लोगों को अभी भी अपने घरों में एसी चलाना पड़ रहा है।

Credit: iStock

खास ध्यान रखने की जरूरत

बरसात के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते वक्त खास एहतियात बरतने की जरूरत होती है।

Credit: iStock

आउटडोर यूनिट

एसी की आउटडोर यूनिट सामान्य तौर पर छत पर रखी होती है। बारिश में छत पर पानी जमा हो जाता है।

Credit: iStock

खराबी की आशंका

इससे आउटडोर यूनिट में लगे तारों के खराब होने की आशंका बढ़ जाती है।

Credit: iStock

चेक करते रहें

इसलिए बरसात के मौसम में आउटडोर यूनिट को अच्छे से चेक करते रहना चाहिए।

Credit: iStock

शॉर्ट सर्किट

अगर उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ तो आज भी लग सकती है। इसलिए उसे ढक देना चाहिए।

Credit: iStock

वोल्टेज फ्लकचुएशन

इस मौसम में अगर आप लगातार एसी चलते हैं तो बार-बार बिजली जाने से वोल्टेज फ्लकचुएशन हो सकता है।

Credit: iStock

स्विच ऑफ कर दें

इसके चलते एसी खराब हो सकती है। इसीलिए जब इलेक्ट्रिसिटी चली जाए तो एसी को स्विच से बंद करना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी एक डॉलर के बराबर था एक रुपया, 1947 में इतनी थी वैल्यू

ऐसी और स्टोरीज देखें