Nov 27, 2022
आधार कार्ड की जरूरतें जितनी तेजी से बढ़ती जा रही हैं, इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी उतनी तेजी से वृद्धि हो रही है। आपकी जरा सी लापरवाही आपको चंद मिनटों में कंगाल बना सकती है।
Credit: Timesnow Hindi
अक्सर लोग मुफ्त की सब्सिडी के लालच में आकर किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा कर उसे आधार कार्ड दे देते हैं या फिर आधार कार्ड संख्या बता देते हैं। बता दें आधार बैंक खाते से लिंक होता है। ऐसे में आपकी जरा सी लापरवाही आपको जिंदगीभर पछताने के लिए मजबूर कर सकती है।
Credit: Timesnow Hindi
वहीं आजकल लोगों को बैंक खाते की केवाईसी के नाम पर ठगा जा रहा है। ऐसे में आपको सीधे बैंक से अपनी KYC करवाना चाहिए।
Credit: iStock
ध्यान रहे यदि आप किसी दूसरे के कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर अपना नया आधार डाउनलोड करते हैं, तो डाउनलोड किए गए ई-आधार को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।
Credit: iStock
किसी भी हाल में दूसरों से अपने आधार कार्ड का वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) साझा ना करें।
Credit: Timesnow Hindi
ध्यान रहे किसी भी हाल में दूसरों को अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड के साथ जोड़ने की अनुमति ना दें। वहीं यदि आपको अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवाना है, तो इसके लिए आधार सेंटर विजिट करें
Credit: Timesnow Hindi
बैंकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा अपना ऑनलाइन आधार लॉक रखेंं।
Credit: Timesnow Hindi
इसके लिए सबसे पहले फोन पर मैसेज बॉक्स ओपन करें। यहां GETOPT कैपिटल में टाइप कर 1947 पर सैंड करें। इसके बाद आपके पास एक एसएमएस रिसीव होगा, यहां LOCKUID और आधार संख्या दर्ज कर 1947 पर भेजें। आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।
Credit: Timesnow Hindi
आधार लॉक होने के बाद आपकी सहमति के बिना कोई ऑनलाइन आपका आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता। यह बैंकिंग व वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!