Aug 12, 2024
Avni Bagrolaभारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है, जो करीब 342,239 स्क्वेयर किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। राजस्थान में घूमने फिरने की बहुत जगहें हैं, जयपुर में साल भर विदेशियों की भीड़ लगी रहती है।
Credit: Instagram
राजस्थान का जैसलमेर भी नंबर वन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
Credit: Instagram
ब्लू सिटी ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर जोधपुर भी खूबसूरती में किसी राज्य से कम नहीं है।
Credit: Instagram
राजस्थान का अलवर भी बेहद प्यारा है।
Credit: Instagram
राजस्थान की सबसे बड़ी टूरिस्ट प्लेस उदयपुर है। उदयपुर के महल तो झीले अक्सर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
Credit: Instagram
वाइल्डलाइफ और नेचर लवर्स के लिए सवाई माधुपर भी बेहतरीन जगह है।
Credit: Instagram
पुष्कर अजमेर भी मस्ट विजिट डेस्टिनेशन हो सकती है।
Credit: Instagram
राजस्थान का चित्तोड़गढ़ भी अपने साथ कई सारी शाही कहानियों लिए चलता है। रॉयल महल देखने के लिए जरूर विजिट करें
Credit: Instagram
अजमेर भी एक बार विजिट करने लायक है, यहां की अजमेर शरीफ दरगाह दुनिया भर में मशहूर है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स