​दिल्ली-एनसीआर से वीकेंड के लिए ये जगह हैं बेस्ट, जून में दोस्तों संग बनाएं ट्रैवल प्लान

Medha Chawla

May 31, 2024

​मुक्तेश्वर

नैनीताल के पास मुक्तेश्वर वीकेंड में घूमने की एक शानदार जगह है। यहां से आप हिमालय को देख पाएंगे। मुक्तेश्वर मंदिर, चौली की जाली और भालू गाड़ झरना यहां की फेमस जगह है।

Credit: Canva

दिल्ली के पास घूमने की जगह

​कुफरी

कुफरी को हिमाचल प्रदेश के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। वीकेंड में यहां आप घूमने के लिए आ सकते हैं। कुफरी से शिमला की दूरी महज 15 किलोमीटर है।

Credit: Canva

IRCTC Tirupati Package

​रानीखेत

समुद्र तल से 6,132 फीट की ऊंचाई पर स्थित रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। गर्मियों से लेकर सर्दियों तक आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं। वीकेंड के लिए भी ये जगह काफी स्पेशल है।

Credit: Canva

How To Quit Smoking

​डलहौजी

जून के महीने में वीकेंड में आप डलहौजी का प्लान कर सकते हैं। डलहौजी में देखने के लिए सबसे फेमस खज्जियार है। इसके अलावा भी आपको यहां कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे।

Credit: Canva

​नैनीताल

दिल्ली-एनसीआर के लोग घूमने के लिए नैनीताल जाना काफी पसंद करते हैं। नैनी झील, नैना देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी, स्नो व्यू प्वाइंट यहां की फेमस जगह हैं।

Credit: Canva

​सोलन

सोलन हिमाचल का एक हिल स्टेशन है। यहां आपको प्राचीन मंदिर और मठ देखने को मिलेंगे। जून में वीकेंड में आप यहां आ सकते हैं। आने पर शूलिनी माता मंदिर और जटोली शिव मंदिर के दर्शन जरूर करें।

Credit: Canva

​कसौली

हिमाचल में स्थित कसौली वीकेंड के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोग यहां काफी आते हैं। क्राइस्ट चर्च, मंकी पॉइंट, सनसेट पॉइंट यहां की फेमस जगह है।

Credit: Canva

​चैल

चैल हिमाचल का एक हिल स्टेशन होने के साथ ही वीकेंड के लिए खास जगहों में से एक है। हरे-भरे मैदान, पहाड़ों के शानदार नजारे और प्राकृतिक सुंदरता चैल को और भी खास बनाते हैं।

Credit: Canva

​लैंसडाउन

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित लैंसडाउन हिल स्टेशन वीकेंड के लिए बेहद शानदार जगह है। प्राकृतिक सुंदरता और ब्रिटिश काल की कई पुरानी इमारत और चर्च को लेकर लैंसडाउन काफी फेमस है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दादा-दादी को घुमाने की ये जगह हैं सबसे स्पेशल, हमेशा मिलेगा उनका आशीर्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें