Nov 6, 2023
क्रिकेटर ही नहीं टूर गाइड भी हैं विराट, अनुष्का संग घूम चुके इतनी दुनिया
मेधा चावलाविराट कोहली स्टार क्रिकेटर तो हैं ही, लेकिन घूमने का भी पूरा शौक रखते हैं।
विराट अपनी वाइफ और एक्टर अनुष्का शर्मा के साथ काफी ट्रेवल करते हैं।
सोशल मीडिया पर दोनों की घुमक्कड़ी के पोस्ट अक्सर शेयर होते हैं।
विराट की फोटोज भी कमाल की होती हैं। अब फोटोग्राफर के नाम का अंदाजा आप लगा लें।
ऑफ बीट लोकेशंस पर भी विरुष्का अक्सर घूमते देखे जाते हैं।
वैसे ट्रैवल पोज के मामले में भी किंंग कोहली कम नहीं हैं।
विराट से सीख लें कि ट्रैवल में सुकून बहुत जरूरी है। कुछ ठहर कर नेचर एंजॉय करें।
अनुषका के साथ रोमांटिक पोज देने में भी कम नहीं हैं विराट।
विराट अपने टूर्नामेंट को लेकर बहुत ट्रैवल करते हैं और अनुष्का भी कई बार उनके साथ होती हैं।
तो आप भी विरुष्का की इन तस्वीरों से इंस्पिरेशन लें और निकल लें एक शानदार टूर के लिए।
Thanks For Reading!
Next: Chandigarh में नवंबर में घूमने की ये हैं खास टूरिस्ट स्पॉट, कम बजट में मिलेगा ज्यादा मजा
Find out More