Jun 14, 2024
जून के महीने में आप उत्तराखंड के चारधामों में से एक केदारनाथ की यात्रा पर जा सकते हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए आपको 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होता है। हालांकि आप हेलिकॉप्ट की सर्विस भी ले सकते हैं।
Credit: Canva
जून के महीने में आप उत्तराखंड में स्थित फूलों की घाटी में घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको 13 किलोमीटर पैदल चलना होगा। ट्रैकर्स को ये जगह काफी पसंद आती है।
Credit: Canva
जून में आप घूमने के लिए नैनीताल का प्लान कर सकते हैं। नैनीताल में आपका समर वेकेशन बेहद शानदार बनेगा। यहां आपको झील से लेकर नैनी देवी मंदिर, जू, नैना पीक, टिफिन टॉप समेत कई जगह देखने को मिलेंगी।
Credit: Canva
न्यू टिहरी उत्तराखंड में घूमने की एक सुंदर जगह है, जहां आप जून के महीने में भी आने का प्लान कर सकते हैं। यहां आप टिहरी झील और टिहरी डैम देख सकते हैं। साथ ही कई सारी वाटर एक्टिविटीज में भी हिस्सा ले सकते हैं।
Credit: Canva
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित ओम पर्वत जून के महीने में घूमने की फेमस जगहों में से एक है। यहां यात्रा करने का सबसे अच्छा समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच है।
Credit: Canva
जून के महीने में रानीखेत भी घूमने की बेहद सुंदर जगहों में से एक है। यहां से आप हिमालय के कई शानदार नजारे देख पाएंगे। गोल्फ ग्राउंड, चौबटिया गार्डन, रानी झील, मजखली यहां की फेमस जगह है।
Credit: Canva
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित धनोल्टी एक फेमस हिल स्टेशन है। जून के महीने में आपको यहां मौसम सुहावना मिलेगा। साथ ही आप यहां एक से बढ़कर एक नजारे देख सकेंगे।
Credit: Canva
जून के महीने में आप भगवना विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा सकते हैं। बद्रीनाथ आने पर आप देश के पहले गांव माणा भी जा सकते हैं।
Credit: Canva
उत्तराखंड में घूमने के लिए आप जून के महीने में सातताल आ सकते हैं। बर्ड वॉचिंग के लिए ये जगह काफी फेमस है। नैनीताल से सातताल की दूरी करीब 23 किलोमीटर है।
Credit: Canva
जून महीने में अगर आप उत्तराखंड आना चाह रहे हैं तो आप अल्मोड़ा आ सकते हैं। अल्मोड़ा आने पर आपको घूमने की कई सारी जगह देखने को मिलेंगी, जिनमें सबसे ज्यादा आपको मंदिर मिलेंगे।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स