जून के महीने में घूमने के लिए ये जगह हैं सबसे खास, वीकेंड या हॉलिडे पर बनाएं प्लान

Medha Chawla

May 28, 2024

माउंट आबू

राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन गर्मी के मौसम में किसी स्वर्ग से कम नहीं है। माउंट आबू अरावली पहाड़ियों में स्थित है। दिलवाड़ा मंदिर यहां का प्रमुख आकर्षण है।

Credit: Canva

Kashmir IRCTC Package

​कूर्ग

दक्षिण भारत के राज्य कूर्ग में आप जून के महीने में घूमने के लिए आ सकते हैं। कूर्ग चाय और कॉफी के बागानों के लिए काफी फेमस है। कूर्ग में आप झरने, किले, प्राचीन मंदिर देख सकते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Kerala Package

​फूलों की घाटी

जून के महीने में घूमने के लिए फूलों की घाटी का प्लान कर सकते हैं। फूलों की घाटी उत्तराखंड में है। इस सुंदर जगह को देखने के लिए आपको करीब 13 किलोमीटर पैदल चलना होगा।

Credit: Canva

Jeera Water Benefits

​गंगटोक

गंगटोक नॉर्थ ईस्ट के सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर है। प्राकृतिक और बादलों से घिरा हुआ गंगटोक घूमने की बेहद खास जगहों में से एक है। जून के महीने में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं।

Credit: Canva

​ऋषिकेश

हिमालय की गोद में बसा योगनगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश उत्तराखंड का धार्मिक शहर है। जून के महीने में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं।

Credit: Canva

​लद्दाख

एडवेंचर पसंद लोगों के लिए लद्दाख स्वर्ग के समान है। लद्दाख में घूमने की फेमस जगहों में हेमिस, पांगोंग झील, त्सो मोरिरी झील, लेह, नुब्रा घाटी शामिल है।

Credit: Canva

वायनाड

वायनाड केरल का एक सुंदर हिल स्टशन है। जून की छुट्टियों में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं। हनीमून के लिए भी ये जगह काफी स्पेशल है।

Credit: Canva

​शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जून के महीने में घूमने की खास जगहों में से एक है। जून में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं। गर्मी की छुट्टियों और वीकेंड के चलते यहां पर्यटकों की काफी भीड़ होगी।

Credit: Canva

​मनाली

हिमाचल का फेवरेट टूरिस्ट प्लेस मनाली जून के महीने में घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। जून के महीने में लोग यहां घूमने के लिए खूब आते हैं। मनाली और उसके आसपास आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जून में घूमने के लिए झारखंड की ये जगह हैं स्पेशल, बीवी-बच्चों संग जरूर बनाएं प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें