बरसात में यहां धरती पर उतर आता है चांद, नजारे देख सारा गम भूल जाते हैं लोग

Srishti

Jul 5, 2024

​बरसात का मौसम​

बरसात का मौसम यानी हसीन नजारे और रोमांटिक माहौल। इस मौसम में घूमने का अपना ही मजा आता है।

Credit: canva

Happy Chocolate Day Wishes

अनोखी जगह

लोग मानसून में घूमने की जगहें ढूंढते फिरते हैं। वहीं, कुछ ऐसी अनोख जगह भी है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो।

Credit: canva

वेट लॉस का चमत्कारी नुस्खा

चांद का एहसास

भारत में एक ऐसी जगह है, जहां बरसात के मौसम में जाने से चांद पर होने जैसा एहसास मिलता है।

Credit: canva

मूनलैंड ऑफ इंडिया

जी हां, लेह- लद्दाख से 120 किलोमीटर दूर लामायुरु नाम का एक गांव है। इस गांव को मूनलैंड के नाम से ही जाना जाता है।

Credit: canva

पेड़ पौधे भी नहीं हैं

मजे की बात तो ये है कि इस गांव में न तो पेड़- पौधे हैं और ना ही हवा का कोई दबाव महसूस होता है। ये बिल्कुल चांद जैसा है।

Credit: canva

स्वर्ग से भी सुंदर

बरसात के मौसम में लामायुरु की धरती स्वर्ग से भी खूबसूरत लगती है। कहते हैं कि 35-40 हजार साल पहले तो यहां बहुत बड़ी झील भी हुआ करती थी, लेकिन धीरे-धीरे पानी नीचे चला गया।

Credit: canva

सर्दियों में बर्फबारी

गर्मियों के मौसम में तो यहां सिर्फ सूखे पहाड़ दिखते हैं लेकिन सर्दियों में यहां बर्फबारी होती है और बरसात की बूंद के साथ मौसम सुहाना हो जाता है।

Credit: canva

टिमटिमाते तारे

लामायुरु गांव में अगर आप घूमने जाते हैं तो आप रात के समय में आसमान की तरफ देखें। रात में टिमटिमाते तारे देखा लगता है कि चांद और तारे जमीन पर उतर आए हों।

Credit: canva

​​लामायुरू मोनेस्ट्री​

यहां के मूनस्केप में लामायुरू मोनेस्ट्री है, जिसे देखने हर साल दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं। ये मोनेस्ट्री पहाड़ों पर 5 बिल्डिंग में बनी हुई हैं। हर साल यहां युरू कबग्यात नाम का एनुअल फेस्टिवल होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मसालों के लिए फेमस है ये सुंदर सा हिल स्टेशन, आज ही ट्रैवल प्लान में करें शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें