Aug 3, 2024
ये हैं देश के सबसे आलीशान रेलवे स्टेशन, जिनकी चमक के आगे फीके हैं बड़े-बड़े राजमहल
gulshan kumarरेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है, क्योंकि इसमें करोड़ों लोग अपना सफर तय करते हैं।
ट्रेन से सफर के बीच रेलवे स्टेशन एक ऐसा पॉइंट होता है, जो आपके सफर को यादगार बना देता है।
यदि आप देश के कुछ आलीशान रेलवे स्टेशन देखना चाहते हैं, तो आपको अगली स्लाइड्स देखनी चाहिए।
भारत के सबसे आलीशान रेलवे स्टेशन की लिस्ट में लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन शामिल है।
इसमें आपको ब्रिटिश वास्तुकला का एक शानदार नमूना देखने को मिलेगा।
कानपुर रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बिजी स्टेशन है, जो अपनी आलीशान इमारत के लिए जाना जाता है।
1928 में बना ये स्टेशन भारत के चार सेंट्रल रेलवे स्टेशनों में से एक है।
उड़ीसा का कटक रेलवे स्टेशन किसी किले की तरह बनाया गया इकलौता रेलवे स्टेशन है।
इस रेलवे स्टेशन को बाराबती किले की तर्ज पर बनाया गया है, जो 14वीं सदी में बना था।
मुंबई का 'छत्रपति शिवाजी महाराज' रेलवे स्टेशन ब्रिटिश आर्किटेचर का एक एक नायाब नमूना है।
Thanks For Reading!
Next: वीकेंड में दोस्तों संग घूमने की ये जगह हैं काफी स्पेशल, ट्रिप बनेगी यादगार
Find out More