​शामली के पास मौजूद हैं ये बेस्ट हिल स्टेशंस, वीकेंड में घूमने का बनाएं प्लान

Medha Chawla

Aug 6, 2024

​मसूरी

वीकेंड में यूपी के शामली से घूमने के लिए आप मसूरी का प्लान बना सकते हैं। शामली से मसूरी की दूरी करीब 165 किलोमीटर है।

Credit: Canva

कर्नाटक की फेमस जगह

​चोपता

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस चोपता उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है। शामली से चोपता की दूरी करीब 320 किलोमीटर है।

Credit: Canva

उत्तराखंड की फेमस जगह

​चकराता

यूपी के शामली से घूमने के लिए चकराता किसी स्वर्ग से कम नहीं है। शामली से यहां की दूरी करीब 210 किलोमीटर है।

Credit: Canva

देसी घी खाएं या सरसों तेल?

​ऋषिकेश

ऋषिकेश घूमने की बेहद सुंदर जगहों में से एक है। वीकेंड में यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है। शामली से यहां की दूरी करीब 160 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​धनोल्टी

धनोल्टी उत्तराखंड का एक बेहद फेमस हिल स्टेशंस है। आप शामली से यहां घूमने के लिए आ सकते हैं। शामली से यहां की दूरी करीब 140 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​कानाताल

कानाताल उत्तराखंड का एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। शामली से कानाताल की दूरी करीब 220 किलोमीटर है।

Credit: Twitter

​न्यू टिहरी

शामली से घूमने के लिए न्यू टिहरी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। इस जगह का दीदार करने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं। शामली से यहां की दूरी करीब 225 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​लैंसडाउन

लैंसडाउन उत्तराखंड का बहुत ही शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यूपी के शामली जिले से यहां की दूरी करीब 200 किलोमीटर है।

Credit: Twitter

​कोटद्वार

कोटद्वार उत्तराखंड का एक खास हिल स्टेशन है। शामली से कोटद्वार की दूरी करीब 170 किलोमीटर है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: परियों का देश कहलाता है ये छोटा सा हिल स्टेशन, स्वर्ग लोक से भी अद्भुत हैं नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें