Nov 2, 2024

ऋषिकेश से सिर्फ 2 घंटे दूर है स्वर्ग से भी सुंदर जगह, भूल जाओगे नैनीताल मसूरी

prabhat sharma

ऋषिकेश के पास स्वर्ग

ऋषिकेश तो आप कई बार घूमने गए होगे और लौटकर वापस भी आ गए होगे। लेकिन, क्या आपको पता है कि इसके बेहद पास एक स्वर्ग जैसी जगह है।

Credit: istock

रिंकू सिंह के गांव घूम आओ

मत करना गलती

इस बार जब आप ऋषिकेश जाएं तो प्रकृति की गोद में 2 पल बिताने के लिए इस जगह जरूर जाएं। ये हिल स्टेशन ऋषिकेश के बेहद पास है।

Credit: istock

मयंक यादव के गांव घूम आओ

कानाताल

प्यारा सा हिल स्टेशन कानाताल हरे-भरे जंगल, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा मेल है। यहां का माहौल आपको दीवाना बना देगा।

Credit: istock

Chhath Puja Mehndi Design

कानाताल की खासियत

बर्फ से ढके पहाड़ आपका दिल जीत लेंगे। यहां की स्थानीय संस्कृति काफी अनूठी है वहीं यहां के लोग काफी ज्यादा मिलनसार हैं।

Credit: istock

शांति से भरा वातावरण

अगर आप शांतिपूर्ण वातावरण की तलाश कर रहे हैं तो फिर कानाताल आपके लिए बेस्ट लोकेशन है। एकांत और शांति यहां कूट-कूटकर भरी है।

Credit: istock

ढेर सारी एक्टिविटी

ट्रैकिंग से लेकर कैंपिंग तक आप हर वो चीज यहां कर सकते हैं जो आपका दिन बना दे। ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट है।

Credit: istock

ऋषिकेश से कानाताल की दूरी

कानाताल हिल स्टेशन ऋषिकेश से महज 73.3 किलोमीटर दूर है। NH 34 मार्ग से 2 घंटे के सफर में यहां आराम से पहुंचा जा सकता है।

Credit: istock

नजदीकी रेलवे स्टेशन

अगर आप ट्रेन से कानाताल पहुंचना चाहते हो तो आपको देहरादून रेलवे स्टेशन आना होगा। यहां से बस या टैक्सी द्वारा आप कानाताल पहुंच सकते हो।

Credit: istock

सड़क यात्रा सुगम

हम आपको कानाताल सड़क मार्ग से ही जाने की सलाह देंगे क्योंकि इस दौरान आप रास्ते की सुंदरता का आनंद ले सकते हो।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: गरीबों के लिए स्वर्ग हैं गुड़गांव के ये नाइट क्लब, 10 बजे के बाद बनता है माहौल