राजभवन में लग रही है फल-फूल प्रदर्शनी, इस दिन देखें लखनऊ के बगीचों से आए सबसे सुंदर फूल
Medha Chawla
फूलों की प्रदर्शनी
लखनऊ के राजभवन में तीन दिन की एक प्रदर्शनी लगने वाली है। जिसमें पूरे लखनऊ से खास बगीचों के उगाए फल, फूल और सब्जियां दिखाई जाएंगी।
Credit: canva
दिखेंगी सब्जियां भी
ये शहर में लगने वाली सबसे बड़ी फूलों की प्रदर्शनी है लेकिन सिर्फ फूल नहीं इसमें आपको स्थानीय सब्जियां और फल भी देखने को मिलेंगे।
Credit: canva
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
हर साल लगने वाली इस प्रदर्शनी को हजारों लोग देखने आने वाले हैं, जिसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे।
Credit: canva
राजभवन जाने का खास मौका
आमलोगों के लिए साल में एक बार खुलने राजभवन में जाने का भी ये शानदार मौका है। तो नोट करिए तारीख और पहुंच जाइए राजभवन।
Credit: canva
You may also like
अंग्रेजों के जमाने की याद दिलाते हैं ये ...
ऋषिकेश से 2 घंटे दूर पर बसा है स्वर्ग, भ...
नोट करिए तारीख
इस साल ये प्रदर्शनी 7, 8 और 9 फरवरी को लगेगी, जिसमें फल, शाकभाजी, फूल, मशरूम, पान और शहद जैसी चीजों को दिखाया जाएगा।
Credit: canva
9 को चुने जाएंगे विजेता
6 फरवरी को फूलों, रंगोली, फोटोग्राफी वगैरह की प्रतियोगिता होगी, जिसके अंक भी उसी दिन दिए जाएंगे लेकिन विनर की घोषणा 9 फरवरी को होगी।
Credit: canva
फोटोग्राफी की परफेक्ट जगह
फोटो की बात चली है तो जानिए, इस बार राजभवन के प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया जाएगा यानी फोटो लेने के लिए परफेक्ट जगह आपको एंट्री पर ही मिल जाएगी।
Credit: canva
मिलेगा इनाम
फर्स्ट सेकेंड और थर्ड स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 51 हजार रुपए, 31 हजार रुपए एवं 11 हजार रुपए मिलेंगे।
Credit: canva
212 बगीचे ले रहे भाग
इस प्रदर्शनी में उद्यान विभाग, सेना, रेलवे, पीएसी मुख्यालय, मेट्रो रेल कारपोरेशन, नगर निगम के साथ शहर के प्राचीन ऐतिहासिक जगहों के बगीचों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अंग्रेजों के जमाने की याद दिलाते हैं ये हिल स्टेशन, पहली फुरसत में लगा आएं एक चक्कर