Oct 21, 2023

​​दिवाली बाद घूमने के लिए बेस्ट है दिल्ली के पास की ये जगहें, परिवार संग बनाएं प्लान

अवनि बागरोला

दिवाली की छुट्टियां

दिवाली का शानदार त्योहार बस आने ही वाला है, ऐसे में अगर आप दिवाली की छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाह रहे हैं। तो भी नवंबर का महीना एकदम बेस्ट है।

Credit: Canva

अमृतसर

नवंबर में घूमने के लिए दिल्ली के पास से अमृतसर जाने का प्लान बनाया जा सकता है।

Credit: Canva

मनाली

घूमने के लिए इन मौसम में मनाली भी गजब रहेगा।

Credit: Canva

ऋषिकेश

नवंबर में ऋषिकेश की वादियां बेहद मनमोहक लगती हैं।

Credit: Canva

लद्दाख

हल्की ठंड वाले मौसम में लद्दाख की सैर भी बेहतरीन रहेगी।

Credit: Canva

नैनीताल

शिकारा और बोटिंग का मजा लेना है तो नवंबर में नैनीताल या कश्मीर ट्रिप प्लान कर लें।

Credit: Canva

मेघालय

घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए इस मौसम में मेघालय की ट्रिप भी शानदार रहेगी।

Credit: Canva

मुन्नार

दिल्ली से किसी बहुत ही हरियाली वाली जगह जाने का मन है, तो मुन्नार-ऊटी भी विजिट किया जा सकता है।

Credit: Canva

उज्जैन

धार्मिक ट्रिप पर जाने का मन है, तो नवंबर वाले प्यारे से मौसम में उज्जैन की सैर भी बेहतरीन रहेगी।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हनीमून के लिए ये हैं सस्ते और बेस्ट विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशन, मिलेगा ज्यादा मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें