Oct 21, 2023
दिवाली का शानदार त्योहार बस आने ही वाला है, ऐसे में अगर आप दिवाली की छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाह रहे हैं। तो भी नवंबर का महीना एकदम बेस्ट है।
Credit: Canva
नवंबर में घूमने के लिए दिल्ली के पास से अमृतसर जाने का प्लान बनाया जा सकता है।
घूमने के लिए इन मौसम में मनाली भी गजब रहेगा।
नवंबर में ऋषिकेश की वादियां बेहद मनमोहक लगती हैं।
हल्की ठंड वाले मौसम में लद्दाख की सैर भी बेहतरीन रहेगी।
शिकारा और बोटिंग का मजा लेना है तो नवंबर में नैनीताल या कश्मीर ट्रिप प्लान कर लें।
घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए इस मौसम में मेघालय की ट्रिप भी शानदार रहेगी।
दिल्ली से किसी बहुत ही हरियाली वाली जगह जाने का मन है, तो मुन्नार-ऊटी भी विजिट किया जा सकता है।
धार्मिक ट्रिप पर जाने का मन है, तो नवंबर वाले प्यारे से मौसम में उज्जैन की सैर भी बेहतरीन रहेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स