May 30, 2024
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो धौज आपके लिए बेस्ट है। ये दिल्ली से बस 45 किलोमीटर दूर है। यहां आपको यहां रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, ज़ोरबिंग, साइकिलिंग करने का मौका मिलेगा।
Credit: canva
तीर्थ यात्रा के इच्छुक लोगों के लिए छतरपुर सबसे अच्छी जगह है। यहां छतरपुर मंदिर है जो 2005 में दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर बनने से पहले भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर माना जाता था।
Credit: canva
दमदमा झील, दिल्ली वालों का फेवरेट डेस्टिनेशन है। यह झील एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे नौका विहार, पैरासेलिंग, कयाकिंग, फिशिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, हॉट एयर बैलूनिंग के लिए सबसे अच्छी है।
Credit: canva
अगर आप लॉन्ग ड्राइव के साथ चटपटे खाने का स्वाद भी लेना चाहते हैं तो आपको मुरथल जरूर जाना चाहिए। ये जगह अपने टेस्टी पराठों के लिए काफी ज्यादा फेमस है
Credit: canva
फर्रुखनगर गुरुग्राम से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर है जो झझर जिले में पड़ता है। यहां पर खूबसूरत शीशमहल, बावली और जामा मस्जिद है।
Credit: canva
अगर आप एडवेंचर और एडवेंचर गेम पसंद करते हैं और कुछ ऐसी ही जगह की तलाश में हैं तो गुरुग्राम के स्मैश में जा सकते हैं। यहां एक ही छत के नीचे आप फुटबॉल, क्रिकेट, बौलिंग, वर्चअल रियलिटी एक्टिविटीज, खाना पीना सब एंजॉय कर सकते हैं।
Credit: canva
ओखला पक्षी अभयारण्य पक्षी-देखने वालों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां आपको सफेद दुम वाले गिद्ध, बैकाल टील, कॉमन रेडशंक, लेसर एडजुटेंट, ब्लू थ्रोट, बेयर पोचार्ड, सारस क्रेन और कई अन्य पक्षी प्रजातियां देखने को मिलेंगी।
Credit: canva
तुगलक वंश के संस्थापक गयास-उद-दीन-तुगलक द्वारा निर्मित तुगलकाबाद किला दिल्ली के पास स्थित एक खंडहर किला है। दिल्ली से लगभग एक घंटे की ड्राइव पर आप तुगलकाबाद किला पहुंच सकते हैं।
Credit: canva
अगर आपको रॉयल किले घुमने का शौक है तो आप पटौदी पैलेस घूम सकते हैं। ये पैलेस 25 एकड़ जमीन में बना है। ये दिल्ली से 80 किलोमीटर की दूरी पर है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स