Aug 9, 2024

पीलीभीत के पास मौजूद हैं ये हिल स्टेशंस, संडे को दोस्तों संग जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान

Medha Chawla

​भीमताल

पीलीभीत से आप घूमने के लिए भीमताल पहुंच सकते हैं। भीमताल में घूमने के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। पीलीभीत से भीमताल की दूरी करीब 130 किलोमीटर है।

Credit: Canva

ये हैं सबसे महंगे हिल स्टेशंस

कैंची धाम

पीलीभीत से आप वीकेंड में घूमने के लिए कैंची धाम का प्लान बना सकते हैं। पीलीभीत से कैंची धाम की दूरी करीब 145 किलोमीटर है।

Credit: Canva

लखनऊ के पास वाले हिल स्टेशंस

​रानीखेत

पीलीभीत से आप घूमने के लिए रानीखेत पहुंच सकते हैं। रानीखेत में घूमने के कई ऑप्शंस मौजूद हैं। पीलीभीत से यहां की दूरी करीब 180 किलोमीटर है।

Credit: Canva

वेट लॉस के लिए खाएं ये सफेद मेवा

बिनसर

पीलीभीत से आप घूमने के लिए बिनसर आ सकते हैं। यहां का शानदार मौसम आपका दिल जीत लेगा। पीलीभीत से बिनसर की दूरी करीब 210 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​नैनीताल

पीलीभीत के पास घूमने के लिए नैनीताल सुंदर ऑप्शंस में से एक है। पीलीभीत से नैनीताल की दूरी करीब 145 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​अल्मोड़ा

अल्मोड़ा उत्तराखंड के सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है। पीलीभीत से यहां की दूरी करीब 325 किलोमीटर है।

Credit: Canva

मुनस्‍यारी

पीलीभीत से आप घूमने के लिए मुनस्‍यारी का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। पीलीभीत से यहां की दूरी करीब 335 किलोमीटर है।

Credit: Canva

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है। यहां घूमने के कई सुंदर-सुंदर ऑप्शंस मौजूद हैं। पीलीभीत से यहां की दूरी करीब 165 किलोमीटर है।

Credit: Canva

कौसानी

पीलीभीत से घूमने के लिए आप कौसानी का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। पीलीभीत से कौसानी की दूरी करीब 290 किलोमीटर है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: अगस्त में घूमने के लिए चंडीगढ़ की ये जगह हैं बेहद खास, गर्लफ्रेंड संग जरूर करें विजिट