Oct 16, 2024

5 रुपए में दाल मखनी 8 रुपए में शाही पनीर, घूम आओ हरियाणा के इस रेस्टोरेंट

prabhat sharma

महंगाई का है जमाना

इस बात को महसूस करने के साथ ही लोगों से आपने अक्सर ये कहते सुना होगा कि ये जमाना महंगाई का है।

Credit: instagram

आसमान पर है खाने की कीमत

आलम ये है कि अगर आप चाय नाश्ता करने ही किसी अच्छे रेस्टोरेंट में चले जाएं तो आपको हजारों रुपए खर्च हो जाएंगे।

Credit: instagram

8 रुपए में शाही पनीर

अगर हम आपसे कहें कि भरपेट शाही पनीर की प्लेट 8 रुपए में मिलती थी तो शायद आप इस बात पर यकीन ना करें।

Credit: instagram

5 रुपए में दाल मखनी

8 रुपए में शाही पनीर और 5 रुपए में दाल मखनी के साथ भरपेट रोटी खाने का बिल केवल 26 रुपए ही आता था।

Credit: instagram

लज़ीज़ रेस्टोरेंट

हम बात कर रहे हैं हरियाणा के लज़ीज़ रेस्टोरेंट एंड होटल की जहां शाही पनीर, दाल मखनी, रायता, और रोटी का बिल 26 रुपए ही था।

Credit: instagram

वायरल हो रहा है बिल

लज़ीज़ रेस्टोरेंट का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे देखकर आपको हैरानी होगी।

Credit: instagram

37 साल पुराना बिल

ये बिल 37 साल पुराना साल 1985 का है तब के टाइम लज़ीज़ रेस्टोरेंट एंड होटल में बेहद कम दाम में खाना मिलता था।

Credit: instagram

समय-समय की बात

लांकि, तब से और अब के टाइम में काफी ज्यादा बदलाव आ गया है तब 26 रुपए भी छोटी कीमत नहीं थी।

Credit: instagram

लोकेशन

हरियाणा का ये फेमस रेस्टोरेंट सबदल सरपंच मार्केट दुकान नंबर-2 बडख़ल गांव फरीदाबाद में स्थित है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: हरिद्वार से केवल 2 घंटे दूर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, नजारे देख होता है जन्नत का एहसास

Find out More