Oct 16, 2024
इस बात को महसूस करने के साथ ही लोगों से आपने अक्सर ये कहते सुना होगा कि ये जमाना महंगाई का है।
Credit: instagram
आलम ये है कि अगर आप चाय नाश्ता करने ही किसी अच्छे रेस्टोरेंट में चले जाएं तो आपको हजारों रुपए खर्च हो जाएंगे।
Credit: instagram
अगर हम आपसे कहें कि भरपेट शाही पनीर की प्लेट 8 रुपए में मिलती थी तो शायद आप इस बात पर यकीन ना करें।
Credit: instagram
8 रुपए में शाही पनीर और 5 रुपए में दाल मखनी के साथ भरपेट रोटी खाने का बिल केवल 26 रुपए ही आता था।
Credit: instagram
हम बात कर रहे हैं हरियाणा के लज़ीज़ रेस्टोरेंट एंड होटल की जहां शाही पनीर, दाल मखनी, रायता, और रोटी का बिल 26 रुपए ही था।
Credit: instagram
लज़ीज़ रेस्टोरेंट का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे देखकर आपको हैरानी होगी।
Credit: instagram
ये बिल 37 साल पुराना साल 1985 का है तब के टाइम लज़ीज़ रेस्टोरेंट एंड होटल में बेहद कम दाम में खाना मिलता था।
Credit: instagram
लांकि, तब से और अब के टाइम में काफी ज्यादा बदलाव आ गया है तब 26 रुपए भी छोटी कीमत नहीं थी।
Credit: instagram
हरियाणा का ये फेमस रेस्टोरेंट सबदल सरपंच मार्केट दुकान नंबर-2 बडख़ल गांव फरीदाबाद में स्थित है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!