​ये हैं उत्तराखंड के ऑफबीट हिल स्टेशंस, हनीमून से लेकर घूमने के लिए हैं बेस्ट

Medha Chawla

Jul 8, 2024

​खिरसू

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित खिर्सू एक छोटा सा हिल स्टेशन है। खिरसू 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा।

Credit: Twitter

IRCTC Jammu Kashmir PKG

​पंगोट

नैनीताल के पास स्थित पंगोट एक ऑफबीट हिल स्टेशन है। पंगोट की सुंदरता और मौसम आपका दिल जीत लेगी। नैनीताल आने पर आपको यहां जरूर आना चाहिए।

Credit: Canva

IRCTC South India PKG

​लंढौर

लंढौर पहाड़ों की रानी मसूरी से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर है। लंढौर खासतौर से वीकेंड में घूमने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। लंढौर हरे-भरे देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है।

Credit: Twitter

Weight Loss Fruit Water

​धारचूला

उत्तराखंड में ऑफबीट हिल स्टेशन के तौर पर धारचूला बेस्ट ऑप्शन है। धारचूला नेपाल बॉर्डर के पास स्थित है।

Credit: Canva

​कानाताल

कानाताल को उत्तराखंड का सीक्रेट हिल स्टेशन कहा जाता है। राजधानी देहरादून से कानाताल की दूरी 78 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​कौसानी

उत्तराखंड में आप घूमने के लिए कौसानी आ सकते हैं। यहां बाकी हिल स्टेशंस की तुलना में कम भीड़-भाड़ होती है। यहां से आपको हिमालय के सुंदर-सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे।

Credit: Canva

​चोपता

उत्तराखंड में आप घूमने के लिए चोपता आ सकते हैं। चोपता को 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है। चोपता घूमने के लिए देश ही नहीं विदेशों से काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।

Credit: Canva

​बिनसर

उत्तराखंड में बिनसर एक सुंदर हिल स्टेशन है। बिनसर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां आपको पर्यटकों की कम भीड़ मिलेगी।

Credit: Canva

​मुनस्‍यारी

मुनस्‍यारी एक बेहद सुंदर ऑफबीट हिल स्टेशन है। आप यहां गर्मी से लेकर सर्दी के मौसम में घूमने के लिए आ सकते हैं। सर्दियों में यहां काफी बर्फबारी भी होती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जुलाई में घूमने के लिए बिहार की ये जगह हैं खास, बीवी संग जरूर करें विजिट

ऐसी और स्टोरीज देखें