Oct 22, 2023

BY: Medha Chawla

नवंबर में ये हैं देश में घूमने की स्पेशल जगह, आज ही ट्रैवल लिस्ट में करें शामिल

उदयपुर

उदयपुर नवंबर में यात्रा करने के लिए एक और परफेक्ट जगह है। रॉयल जगहें, खूबसूरत पार्क और सबसे सुंदर यहां का झील महल उदयपुर के आकर्षण का केंद्र हैं।

Credit: Canva

शिमला

नवंबर महीने में शिमला देवदार के जंगलों, घनी घाटियों और एक सुखद जलवायु के साथ हरा-भरा रहता है। इस महीने के दौरान आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ टूरिस्ट जगहों के मजा ले सकते हैं।

Credit: Canva

​कच्छ

गुजरात का खूबसूरत कच्छ नवंबर के महीने में भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। कच्छ के भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित होने की वजह से यहां से आप पकिस्तान को भी देख सकते हैं।

Credit: Canva

पुष्कर

पुष्कर एक छोटा मंदिरों से घिरा शहर है। पुष्कर में हर नवंबर पुष्कर मेला आयोजित होता है, जो देश के सबसे बड़े ऊंट मेलों में से एक है।

Credit: Canva

जैसलमेर

सुनहरे बलुआ पत्थर में अपने सुनहरे टीलों और महलों के कारण जैसलमेर को 'गोल्डन सिटी' के रूप में जाना जाता है। जैसलमेर झीलों, अलंकृत जैन मंदिरों और हवेलियों से सुशोभित है।

Credit: Canva

​कोहिमा

कोहिमा नागालेंड राज्य का खुबसूरत हिल्स स्टेशन है, जो अद्भुद सुन्दरता, शांत और निर्मल वातावरण के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Credit: Canva

अलवर

अलवर राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है जो अपने शानदार किलो, महलों, मंदिरों, झीलों और अन्य पर्यटक स्थलों के लिए फेमस है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अक्टूबर में घूमने के लिए West Bengal की ये हैं बेस्ट जगह, कम बजट में मिलेगा ज्यादा मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें